संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Unlock - 2 नई गाइडलांइस जारी, स्‍कूल कॉलेज 31 जुलाई तक बंद, जानिये विस्तार से.

चित्र
Delhi 30 june अनलॉक 2.0 Guideline :  अनलॉक-1 खत्म होने से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने सोमवार रात अनलॉक-2 के लिए दिशा- निर्देश जारी किए, जो एक जुलाई से प्रभावी होगा। स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। उसके बाद राज्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही इन्हें खोलने का फैसला किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा- निर्देशों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी अभी रोक रहेगी। हालांकि, बंदे भारत अभियान के तहत अंतराष्ट्रीय उड़ानों को छूट रहेगी। घरेलू उड़ानों और यात्री ट्रेनों का दायरा भी चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा। लेकिन मेट्रो रेल, सिनेमा, जिम और बार बंद रहेंगे। नई गाइडलांइस के अनुसार, रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, इस दौरान लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। जरूरी गतिविधियों और कुछ अन्य को इससे छूट दी गई है। नेशनल और स्टेट हाईवे पर यात्रियों और सामान की आवाजाही की अनुमति होगी। बस, ट्रेन और विमान से उतरकर अपने घर जाने वाले लोगों को भी रात के कर्फ्यू से छूट मिलेगी। दुकानों में भीड़ जमा होने से रोकने के उपाय जारी रहे

भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध.

चित्र
भारत-चीन बॉर्डर टेंशन के बीच भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेकर चीन को झटका दिया है। भारत सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के अनुसार, इन चीनी ऐप से देश की निजता पर खतरा बताया जा रहा है। आइए जानते हैं उन चीनी ऐप की लिस्ट, जो अब आपके मोबाइल पर नहीं दिखेंगे।

चीन ने झड़प से पहले लद्दाख LAC पर भेजे थे मार्शल आर्ट के लड़ाके, पूरी प्लानिंग के साथ ड्रैगन ने की थी नापाक हरकत

चित्र
15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में जो कुछ हुआ वह चीन की सोची-समझी साजिश थी, यह अचानक दो सैन्य टुकड़ियों के भिड़ने का मामला नहीं है। चीन की सरकारी मीडिया ने इस बात को स्वीकार किया है कि गलवान घाटी में झड़प से ठीक पहले वहां पीएलए के सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई थी। इतना ही नहीं पहाड़ पर चढ़ाई में एक्सपर्ट और मार्शल आर्ट्स के लड़ाके सीमा पर भेजे गए थे। इससे साफ जाहिर होता है कि चीन पहले से ही खून-खराबे की प्लानिंग कर चुका था। दो परमाणु संपन्न देशों में पहाड़ों पर लंबे समय से तनाव रहा है, लेकिन इस महीने पिछले 50 सालों की सबसे बड़ी झड़प हुई। हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए। चीन ने भी सैनिकों के हताहत होने की बात तो स्वीकार की है, लेकिन यह नहीं बताया है कि कितने सैनिक मारे गए हैं। पांच मिलिशिया डिविजन (नागरिक सेना), जिसमें माउंट एवरेस्ट ओलिंपिक टॉर्च रिले के पूर्व सदस्य और मिक्स मार्शल आर्ट्स क्लब के लड़ाके शामिल हैं, ल्हासा में 15 जून को इंस्पेक्शन के लिए मौजूद थे। चीन सेना के आधिकारिक अखबार चाइना नेशनल डिफेंस न्यूज ने यह जानकारी दी है। चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटी

पाकिस्तान में हर तीन पायलट में से एक के पास फर्जी लाइसेंस, नहीं हैं विमान उड़ाने लायक

चित्र
27 june पाकिस्तान के विमानन मंत्री गुलाम सरवर खान ने संसद को बताया कि 22 मई को दुर्घटनाग्रस्त हुए पीआईए प्लेन (PIA Plane) के पायलट्स उड़ान के दौरान फोकस्ड नहीं थे. पाकिस्तान के विमानन मंत्री गुलाम सरवर खान ने कहा कि पाकिस्तान में हर तीन में से एक पायलट फर्जी हैं और उनके पास नकली लाइसेंस हैं. नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि पाकिस्तान में 260 से अधिक पायलटों ने अपनी बजाय किसी दूसरे को परीक्षा देने के लिए किसी और को भुगतान किया. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने फर्जी लाइसेंस वाले अपने सभी पायलटों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. देश में विभिन्न घरेलू एयरलाइनों के 850 से अधिक सक्रिय पायलट हैं, जिनमें देश की प्रमुख एयरलाइन पीआईए और अन्य विदेशी वाहक शामिल हैं. यह जानकारी कराची में पिछले महीने एक PIA विमान दुर्घटना के मामले की जांच में सामने आई, जिसमें लगभग 100 लोग मारे गए थे. खान ने संसद को बताया कि 22 मई को दुर्घटनाग्रस्त हुए पीआईए प्लेन के पायलट्स उड़ान के दौरान फोकस्ड नहीं थे.

योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल लॉन्च की.

चित्र
June-23 BREAKING NEWS हरिद्वार:  योग गुरु बाबा रामदेव ने मंग्लवार को कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल लॉन्च की. उन्होंने कोरोनिल टेबलेट से कोरोना के मरीजों के ठीक होने का दावा किया. रामदेव ने कहा कि कोरोना की दवा पर दो बार ट्रायल हुआ है.  100 लोगों पर दवा का क्लीनिक ट्रायल किया गया है. 3 दिनों के भीतर 100 में 69% मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हुए. 7 दिनों के भीतर 100% मरीज ठीक हुए हैं.  इस मौके पर रामदेव ने कहा, "पूरा देश और दुनिया जिस पल की प्रतीक्षा कर रहा था, आज हम ये घोषणा करता हैं कि कोरोना की दवा तैयार हो गई है. पूरी दुनिया एविडेंस बेस्ड मेडिसिन के ऊपर ही काम कर रही है. प्रोफेसर बलबीर सिंह तोमर और हमारे आचार्य जी के संयुक्त प्रयास से कोरोना की दवा तैयार हुई है उन्होंने आगे कहा, "क्लीनिकल केस स्टडी में हमने 280 रोगियों को शामिल किया और सभी की रिकवरी हुई.  क्लीनिकल कंट्रोल्ड ट्रायल भी हुआ.  पतंजलि रिसर्च सेंटर परइ और निम्स ने ट्रायल किया. 95 रोगियों ने भाग लिया और 3 दिन के अंदर 69% रोगी रिकवर हो गए और 7 दिन के अंदर 100 परसेंट रिकवर हुए.

हम इंडियंस की डेली लाइफ में कहां तक घुसा है चीन

चित्र
                                   June 22 पड़ोसी देश चीन के सामान की आलोचना हर दूसरे शख्स से सुनने को मिलती है। पर वास्तविकता तो यह है कि रोजमर्रा के जीवन में हम इतने अधिक चीनी उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं जिनकी जानकारी हमें भी नहीं हैं। एक नजर फोन और गैजेट भारत में शाओमी, जिओनी और ओप्पो जैसी दर्जनों चीनी कंपनियां अपने मोबाइल और गैजेट्स बेच रही हैं। कम दामों में ज्यादा फीचर्स देने के लिए लोग इन्हें पसंद करते हैं। इतना ही नहीं अमेरिकी कंपनी एप्पल के आइफोन भी चीन में एसेंबल होते हैं। साथ ही एचपी, सैमसंग, लेनोवो और मोटोरोला के स्मार्टफोन और लैपटॉप के ज्यादातर डिवाइस चीन में बनते हैं। भारतीय कंपनियां नाकाम देश में इस्तेमाल होने वाले अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई कंपनियों के गैजेट्स चीन में बनते हैं। वहीं आम जनता को भी चीन में बने सस्ते हैंडसेट लुभाते हैं। भारतीय कंपनियां इस क्षेत्र में कमजोर रही हैं। कोई भी देशी कंपनी चीन के स्तर के डिवाइस बनाने में सफल नहीं हुई है। मेक इन इंडिया भी चीन पर निर्भर सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि प्लास्टिक का सामान, इमिटेशन जूलरी, लकड़ी या लोहे के

फर्जी चालान भेज 10 हजार वाहन चालकों से ठगी, सीए गिरफ्तार

चित्र
June-22 यूपी परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर लॉकडाउन में शुरू किया गोरखधंधा पूर्व में बीमा कंपनी में काम कर चुका है आरोपी बीमा करा चुके लोगों के डाटा से मोबाइल और वाहन नंबर लेकर भेजता था फर्जी चालान  साइबर अपराध सेल और नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने यूपी परिवहन विभाग की फर्जी चालान वेबसाइट बनाकर वाहन चालकों से ठगी करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट(सीए)को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में बीमा कंपनी में काम करता था। वह बीमा करवा चुके लोगों के डाटा चोरी कर उनके मोबाइल व वाहन नंबर आदि के डाटा के जरिए चालान भेजकर लाखों  रुपये की ठगी कर चुका है। आरोपी ने लॉकडाउन में गोरखधंधे की शुरुआत की और देश भर के विभिन्न राज्यों के दस हजार से अधिक लोगों से फर्जी चालान के जरिये एक करोड़ से अधिक की ठगी की। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी चालान वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी करने की शिकायत पर नोएडा सेक्टर-40 निवासी रजत कुच्छल को गिरफ्तार किया । नॉलेज पार्क थाना प्रभारी व साइबर सेल प्रभारी बलजीत सिंह की टीम ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि लॉकडाउ

सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट! टिकटोक, ज़ूम समेत 50चीनी ऐप्स से देश की सुरक्षा को खतरा

चित्र
June-18 आपकी जानकारी करती हैं चीनी सरकार से साझा आपके जिंदगी में मनोरंजन का हिस्सा बन चुके हैं ये. लेकिन जाने अनजाने इन्हीं ऐप्स (Apps) से भारत की आंतरिक सुरक्षा (Internal Security) को खतरा है. भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने इन मनोरंजन और टाईम पास करने वाले चीनी ऐप्स TikTok, Helo, UC Browser और Zoom  को देश के लिए खतरनाक कहा है.  भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने चीन के ऐसे 50 से ज्यादा ऐप्स की निशानदेही की है जो भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक हैं. सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक इन Apps के जरिये देश और सुरक्षा से संबंधित अहम डेटा भारत के बाहर भेजा जा रहा है. जिन मोबाइल Apps को देश की सुरक्षा के लिये खतरा माना गया है उनमें Tik-Tok, Helo, UC Browser और Zoom शामिल हैं. इसके अलावा महिलाओं के लिए शॉपिंग ऐप Shien और Xiaomi को भी सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक कहा गया है.  आसान शब्दों में समझिए जासूसी का तरीका मामले से जुड़े एक जानकार का कहना है कि टिकटोक, हिलो, cookie ब्राउज़र और ज़ूम को आप मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये सभी ऐप्स आपके फोन के लो

भारत-चीन के बीच तनाव पर सामने आया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान.

चित्र
राजनाथ सिंह ने कहा, `देश अपने सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। मेरा दिल शहीद सैनिकों के परिवार के साथ है।`  भारत और चीन के बीच गतिरोध जारी है। चीन के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है। राजनाथ सिंह ने कहा, 'देश अपने सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। मेरा दिल शहीद सैनिकों के परिवार के साथ है। इस कठिन समय में देश उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है। हमें भारत के वीरों के शौर्य और साहस पर गर्व है।' राजनाथ ने कहा, 'गलवान में सैनिकों का शहीद होना काफी परेशान करने वाला और दर्दनाक है। हमारे सैनिकों ने कर्तव्य के प्रति अनुकरणीय साहस और वीरता दिखाई और भारतीय सेना की उच्चतम परंपराओं को ध्यान में रखते हुए अपने जीवन का बलिदान किया।'  

लॉकडाउन खुला तो रोजाना ६ हजार श्रद्धालु कर सकेंगे मां वैष्णो के दर्शन, तैयारियों में जुटा श्राइन बोर्ड

चित्र
June 16 लॉकडाउन शुरू होने से एक सप्ताह पहले 18 मार्च को रोकी गई श्री माता वैष्णो देवी यात्रा को बहाल करने की योजना तैयार हो गई है। लॉकडाउन खुलते ही रोजाना पांच से छह हजार श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पंजीकरण से दर्शन की अनुमति दी जाएगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन की योजना के तहत मनोकामना भवन से माता के भवन तक क्यूबिक फ्लैक्सिग्लास लगाकर एक घंटे में 470 से 490 श्रद्धालु माता की पवित्र पिंडियों के दर्शन कर सकेंगे. सामाजिक दूरी नियम के साथ एक घंटे में 490 श्रद्धालुओं को मिलेगी अनुमति. सीईओ ने बताया कि लॉकडाउन की पाबंदियों में यात्रा शुरू नहीं की जा सकती। गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने पर इस वैकल्पिक योजना को फौरन अमल में लाने की तैयारी की जा रही है। योजना का क्रियान्वयन सरकार की अनुमति पर निर्भर करेगा। यात्रा मार्ग को संक्रमण मुक्त रखने के लिए बाणगंगा, नया ताराकोट मार्ग, अर्धकुंवारी, वैष्णो देवी भवन और भैरव घाटी में थर्मल स्क्रीनिंग और फुट ऑपरेटेड सैनिटाइजर लगेंगे। पूरे यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की लोकेशन पर जीपीएस ट्रैकिंग से नजर रखी जाएगी। फोरलेन सैनिटाइजिंग

मकान मालिक किराया या घर खाली करने के लिए न करें परेशान, नहीं तो होगी कार्रवाई ।

चित्र
 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, २००५ में निहित प्रावधानों के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने मकान मालिकों के लिए आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि कोई भी मकान मालिक अगले आदेश तक किराएदार से किराया न मांगे और न ही किराएदार को परेशान करें। किसी भी स्थिति में मकान खाली करने की धमकी या दबाव न डालें। यदि जिले के किसी मकान मालिक द्वारा उक्त आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, २००५ की धारा ५१ के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसमें १ वर्ष तक की सजा व अर्थदंड या दोनों हो सकता है। यदि आदेश के उल्लंघन से किसी भी तरह की जान माल की क्षति होती है तो यह सजा २ वर्ष तक की भी हो सकती है। उपायुक्त ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है। 

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

चित्र
June 14 फिल्म एम एस धोनी के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। सुशांत के आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे। सुशांत के नौकर ने पुुलिस को उनके आत्महत्या की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची है और नौकर और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। उनके इस कदम से बॉलीवुड सदमे में हैं। कई कलाकारों ने उनके निधन पर दुख जताया है।

कोरोना: फिर टूटा रिकॉर्ड, 11,929 नए केस मिले; रिकवरी रेट 50.59%

चित्र
14 -june देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में फिर बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में 11,929 नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 311 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9195 हो गया है। मरीजों के ठीक होने की दर पहली बार 50.59 % हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल 3,20,922 कोरोना मामलों में हैं जिसमें 1,49,348 एक्टिव केस हैं। राहत की बात यह है कि ठी होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। अब तक 1,62,379 डिस्चार्ज हो चुके हैं। पहली बार रिकवरी रेट 50 % से ऊपर यह पहला मौका है जब रिकवरी रेट 50 % से ऊपर हो गया है। यानी देश में कोविड महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की दर 50.59% हो गई है। काफी दिन से रिकवरी रेट 48 % से 49 % के बीच था लेकिन अब यह बढ़कर 50 % से ऊपर हो गया है। 

कोरोना आचार्य बालकृष्ण ने कहा- पतंजलि योगपीठ ने खोज ली कोरोना की आयुर्वेदिक दवा, सैकड़ों मरीज ठीक हुए, 3-4 दिन में रिपोर्ट सामने रखेंगे ।

चित्र
बालकृष्ण बोले- दवा का 100% परिणाम देखने को मिला, 80% मरीज केवल 5-6 दिन में ही ठीक हो गए उन्होंने कहा- जनवरी से ही पतंजलि योगपीठ के वैज्ञानिकों ने कोरोना की दवा पर काम करना शुरू कर दिया था । कोरोनावायरस को फैलने से रोकने और संक्रमितों को ठीक करने की आयुर्वेदिक दवा तैयार हो चुकी है। यह दावा पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने शनिवार को किया है। उन्होंने कहा कि दवा का पहले फेज में क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है। इसका १००% रिजल्ट आया है। सैकड़ों मरीज इस दवा को लेने से ठीक हुए हैं। अगले ३-४ दिनों में ठीक हुए मरीजों के डेटा के साथ सारे सबूतदुनिया के सामने रखेंगे। बालकृष्ण ने कहा, ''कोरोना जब फैलना शुरू हुआ था तो हमने वैज्ञानिकों की टीम शोध के लिए लगा दी थी। वैज्ञानिकों ने कोरोना से लड़ने, उसे फैलने और ठीक करने के लिए जड़ी-बूटियाेंकी पहचान की। उनको प्रोसेस के लिए तैयार करने के बादट्रायल किया गया। सैकड़ों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ये दवाइयां दी गईं। इसका १००% रिजल्ट आया।'' अगर बालकृष्ण का यह दावा सही होता है तो भारत समेत पूरी दुनिया के लिए यह बड़ी राहत की बात ह

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी कोरोना पॉजिटिव .

चित्र
June-13 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी कोरोना वायरस की चपेट में। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने कोरोना टेस्ट करवाया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  ट्वीट कर कहा कि लोग मेरे जल्द ठीक होने की दुआ करें आफरीदी ने ट्वीट किया कि मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं। मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था। मेरा कोरोना का टेस्ट हुआ और दुर्भाग्य से रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ की आवश्यकता है। आफरीदी ने बीते दिनों कश्मीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ियों युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने उनसे संबंध तोड़ लिया था। शाहिद आफरीदी ने कहा था कि कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में हैं और वह बीमारी मजहब की बीमारी है। उस बीमारी को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे कश्मीर कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं। उन्हें इसका जवाब देना होगा।      

रोज बन रहे रिकॉर्ड , एक दिन में सामने आए सर्वाधिक 11,458 मामले, 3 लाख के पार पहुंची संख्या

चित्र
June - 13 देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले तीन लाख को पार कर गए वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित आंकडों की वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,08,993 हो जाने के साथ ही भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है।मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि देश में संक्रमितों की संख्या 1,45,779 है, वहीं 1,54,329 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो गए हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया है। अब तक 49.9 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।        

भारत कोरोना में विश्व में 4 नंबर पर पहुंचा ।

चित्र
पिछले 24 घटों में भारत में कोरोना के 10,956 नए मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही भारत कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित टॉप 10 देशों की सूची में ब्रिटेन को पीछे छोड़ चौथे नंबर पर आ गया है। 1 अमेरिका -----20,23,347 2 ब्रज़ील --------8,02,828 3 रूस-----------5,1,800 4 भारत---------2,97,535

लॉक डाउन में फुल सैलरी मिलेगी या कटेगा वेतन, सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसी भी वक्त

चित्र
Delhi june 12 लॉक डाउन के दौरान कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया जाए या कंपनियां कटौती कर सकती हैं, इस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसी भी वक्त आ सकता है।  Lock Down  में केंद्र सरकार ने कंपनियों से कहा था कि कर्मचारियों का वेतन न काटा जाए।   इसके विरुद्ध कुछ कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट  का दरवाजा खटखटाया था।   अब सुप्रीम कोर्ट मामले से जुड़ीं विभिन्न याचिकाओं पर अहम सुनवाई करेगा।  सुप्रीम कोर्ट के आदेश से यह स्पष्ट हो जाएगा कि 54 दिनों की Lockdown की अवधि में, काम नहीं होने के बाद भी, कंपनियां कर्मचारियों को पूरा वेतन देने के लिए बाध्या होंगी या नहीं?  गृह मंत्रालय के आदेश को चुनौती देने वाली कंपनियों की याचिकाओं पर जस्टिस अशोक भूषण, संजय किशन कौल और एमआर शाह की खंडपीठ फैसला सुनाएगी। 

24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 9,996 मामले, 357 मरीजों की मौत

चित्र
देश में कोरोना महामारी के 2 लाख 86 हजार 579 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं और 8,102 लोगों की जान गई है। इस बीच देश में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से ज्यादा हो गई है। देश में कोरोना महामारी से 8,102 लोगों की जान गई है। अब तक 1.41 लाख मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं । सक्रिय मरीजों की संख्या 1.37 लाख है। Corona update 11 june 2020

ZEE NEWS के नाम पर Lockdown को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज, न करें यकीन

चित्र
10 june सोशल मीडिया पर ज़ी न्यूज़ के नाम से एक झूठी खबर वायरल की जा रही है जिसमें कहा गया है, '15 जून के बाद से फिर हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन गृह मंत्रालय ने दिए संकेत, ट्रेन और हवाई सफर पर लगेगा ब्रेक''। ज़ी न्यूज़ के नाम से फैलाई जा रही टीवी स्क्रीन की ये फोटो पूरी तरह से फर्जी और photoshoped है।  Zee News ने कहा हम अपने दर्शकों और पाठकों से अपील करना चाहते हैं कि इस खबर पर ध्यान न दें। यह ज़ी न्यूज़ की छवि को धूमिल करने के मकसद से फैलाई जा रही आधारहीन और झूठी खबर है। इस पर यकीन न करें। ज़ी न्यूज़ इस तरह की झूठी खबर फैलाने वाले असामाजिक तत्वों का पता लगा रहा है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी करेगा। 

अरविन्द केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव,कल हो गए थे क्वारानटाइन

चित्र
Delhi  10 june दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि, 'आप' या मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।  केजरीवाल ने मंगलवार सुबह कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल दिए थे। गले में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद उनकी कोरोना जांच की गई थी। मुख्यमंत्री ने हल्के बुखार और गले में खराश और दर्द होने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था। साथ ही केजरीवाल रविवार दोपहर से ही किसी बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे।

गोवध पर होगी 10 साल की सजा, भरना होगा 5 लाख तक जुर्माना. - UP कैबिनेट का बड़ा फैसला

चित्र
Lucknow (UP) 10 june उत्तर प्रदेश में गोवंशीय पशुओं की रक्षा और गोकशी की घटनाओं से संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए योगी कैबिनेट ने गोवध निवारण संशोधन अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी है. अध्यादेश में साफ कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में अब गोवंश को नुकसान पहुंचाने या फिर हत्या करने का अपराध गैरजमानती होगी. अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद पहली बार में गोकशी का आरोप साबित होने पर 3 साल से लेकर अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है या 3 लाख से लेकर अधिकतम 5 लाख के जुर्माने का प्रावधान है. वहीं, दूसरी बार गोकशी का आरोप साबित होने पर जुर्माने और सजा दोनों का प्रावधान है. गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई और संपत्ति जब्त करने का भी प्रावधान किया गया है. गोवंश का अंग-भंग करने और जीवन को खतरा पैदा करने के आरोपी को 1 से लेकर 7 साल तक की सजा और 1 लाख से लेकर 3 लाख तक जुर्माने का प्रावधान है. गोवंश की हत्या करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी हो सकती है. अध्यादेश में गोवध के आरोपी का पोस्टर उसके मोहल्ले में लगाने का भी प्रावधान है. 

बिना मास्क बाहर निकलने पर चालान काट दो मास्क दे रही गाजियाबाद पुलिस ।

चित्र
Gazhiabad  9 june कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाजियाबाद पुलिस ने सडको पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है । बिना मास्क बाहर निकलने पर पुलिस चालान तो कर ही रही है ,साथ में दो मास्क भी दे रही है। दरसल बिना मास्क बहार निकलने पर १०० रूपए का चालान किया जा रहा है । लेकिन उसके बदले लोगो को दो मास्क भी दिए जा रहे है. हालांकि ऐसा कोई कानून नहीं है की लोगो को चालान के रूपए के बदले मास्क देना जरूरी है , लेकिन गाजियाबाद पुलिस की ये अच्छी पहल है ।  SSP कलानिधि नैथानी ने कहा की बिना मास्क सडको पर किसी को भी चलने की इजाजत नहीं है ।  SI का भी कटा चालान ।  SSP का कहना है की Covid -19   के तहत  किसी पुलिस कर्मी को भी नियमो का उल्लंघन करने पर छोड़ा नहीं जायेगा. बिना मास्क के  मसूरी थाना क्षेत्र में ड्यूटी करने पर दारोगा जसवंत सिंह का १०० रूपए का चालान काटा गया। 

माता वैष्णो देवी यात्रा 30 जून तक न खुलने से व्यापारियों में रोष।

चित्र
       June 9        Jammu अनलॉक 1.0 में प्रदेश प्रशासन के मंदिरों को अभी नहीं खोलने के फैसले से माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने की उम्मीद लगाए बैठे धर्मनगरी के व्यापारी काफी मायूस हैं। हालांकि 30 जून के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा सभी श्रद्धालुओ के लिए खोल दी जाएगी । उधर, यात्रा शुरू होने की आहट से भवन मार्ग पर भी साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम जारी है। वर्तमान में मां वैष्णो देवी यात्रा बंद होने के कारण धर्मनगरी में सन्नाटा पसरा हुआ है। कस्बेवासी और व्यापारी वर्ग फिर से यात्रा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लॉकडाउन में बंद धार्मिक स्थलों को खुलने की संभावना के चलते धर्मनगरी के व्यापारियों और होटल संचालकों ने जहां साफ-सफाई और मरम्मत का काम शुरू किया था। मगर अब प्रदेश प्रशासन के मंदिरों के अभी नहीं खोलने के फैसले से वह मायूस दिखे। हालांकि कस्बे में डेयरी, फल-सब्जी और किराने की दुकानें लॉकडाउन 4.0 में मिली छूट के अनुसार ही खुली रहीं व्यापारियों का कहना है कि शुरू में स्थानीय श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति मिलने की बात कही जा रही है, जिसका कोई

दिल्ली के CM केजरीवाल की तबीयत खराब, खुद को किया आइसोलेट, होगा कोरोना टेस्ट

चित्र
8 june 13:03 pm सीएम केजरीवाल को कल से हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत है। अब उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा कल ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों का बंटवारा कर दिया है। केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया है कि दिल्ली के अस्पताल, चाहे वो सरकारी हों या निजी उनमें अब सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज होगा। दिल्ली में मौजूद सिर्फ केंद्र के अस्पतालों में दिल्ली से बाहरवालों का इलाज होगा। दिल्ली में कुल मरीजों का आंकड़ा 27 हजार 654 है। पिछले 24 घंटे में 1320 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 761 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में मौजूदा समय में 291 कंटेनमेंट जोन हैं। ये आंकड़े डराने वाले हैं। देश की राजधानी में एक जून के बाद हर रोज १२०० से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं। 

देश भर में आज से कई राज्यों में मॉल, होटल-रेस्तरां और धर्मस्थलों के दरवाजे खुल गए

चित्र
8 june सरकार ने आज से धर्मस्थलो , मोल  कई शर्तों के साथ आज से खोलने की अनुमति दे दी है।  देश भर में आज से कई राज्यों में मॉल, होटल-रेस्तरां और धर्मस्थलों के दरवाजे खुल गए हैं। होटल रेस्ट्रोरेंट के लिए गाइड लाइन  रेस्ट्रोरेंट में Disposable Menu बनाना होगा Staff को मास्क , ग्लव्स व सर पे डिस्पोजेबल कैप पहनना होगा। होटल रेस्त्रो में ग्राहकों के जाने के बाद बैठने की जगह को हर बार सैनिटाइज करना होगा। बैठने की  जगह में सोशल डिस्टन्सिंग करनी होगी । सैनिटिज़ेर भी उपलब्ध कराना होगा व बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी । मंदिरो में अपनी चटाई साथ ले जानी होगी व प्रसाद वितरण नहीं किया जायेगा ।  भजन कीर्तन फिलहाल नहीं होगा । मूर्तियो को छूने की मनाही होगी। 

उत्तराखंड में आज आये नए 38 कोरोना पॉजिटिव केस, बढ़ रही कोरोना की रफ़्तार।

चित्र
उत्तराखड में आज दोपहर दो बजे तक कोरोना के कुल 38 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1341 तक पहुंच गया है।  प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के कुल 89 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1303 तक पहुंच थी ।  शनिवार को हरिद्वार जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा 21 नए केस सामने आए, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 108 हो गई। वहीं पिथौरागढ़ जिले में भी कोरोना के 16 नए केस मिले हैं, जिसके बाद जिले में संंक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 हो गई।  पिथौरागढ़ जिले में 8, चमोली जिले में 6, देहरादून और अल्मोड़ा में 4-4 कोरोना केस सामने आए तो टिहरी और नैनीताल जिले में 3-3 केस और उत्तरकाशी जिले में एक केस सामने आया। वहीं 2 मामले निजि लैब में सामने आए। 

यू पी से टीचर गिरफ्तार -25 जिलो के स्कूलों में एक साथ थी रजिस्टर्ड .

चित्र
Photo - ANI UP उत्तर प्रदेश के 25 कस्तूरबा गांधी स्कूलों में फर्जी तरीके से ‘नौकरी’ करने के आरोप में टीचर अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। कासगंज पुलिस ने शनिवार,   6 जून को उसे गिरफ्तार किया। अनामिका शुक्ला ज़िले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) में साइंस की टीचर है।  कासगंज की बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी। पिछले 13 महीनों में अनामिका शुक्ला करीब 1 करोड़ रुपए की सैलरी भी ले चुकी है।  कई ज़िलों के कस्तूरबा गांधी स्कूल में अनामिका शुक्ला इसी नाम और फोटो से रजिस्टर्ड थी। इन ज़िलों में प्रयागराज, अंबेडकरनगर, बागपत, सहारनपुर जैसे कई नाम हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से डिजिटल डेटाबेस तैयार करने के दौरान ये बात सामने आई थी। इसके बाद सभी ज़िलों को नोटिस भेजा गया था और उसकी सैलरी पर रोक लगाई गई थी  ANI से बातचीत में  BSA कासगंज अंजलि अग्रवाल ने कहा,  हमें डॉक्यूमेंट्स मिले कि अनामिका शुक्ला की पोस्टिंग कई जगहों पर है, तो टीचर को नोटिस भेजा गया था। इसके बाद वो यहां इस्तीफा देने आई थी। उसे पुलिस के हवाले कर दिया ग

मुज़फ्फरनगर में एक ही दिन में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले। बाजारों में फिर भी बढ़ रही भीड़ ।

चित्र
Muzaffarnagar 6 - june 21.00 pm मुज़फ्फरनगर में सुबह 1 कोरोना पॉजिटिव मोहल्ला सुथराशाही में मिला । लेकिन शाम को आयी रिपोर्ट्स ने तो कोरोना का आतंक ही फैला दिया हो एक साथ 17 कोरोना पॉजिटिव मिलने से सिटी में सनसनी फ़ैल गयी ।  जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया और कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों को मुजफ्फरनगर मैडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में ले जाकर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 13 मरीज अकेले खालापार से मिले है।  इतनी बड़ी संख्या में एक ही जगह से मरीज मिलना चिंता की बात है। 1 मरीज सुथरा शाही से , 1 मरीज आनंदपुरी कच्ची सड़क से, 1 मरीज लद्दावाला जबकि 1 मरीज मंडी के कुकरा मंडी क्षेत्र से मिला है । इन सभी मरीजों के संपर्को की तलाश  की जा रही है.

चलो अब उत्तराखंड में भी कांडाली का साग, गहत की दाल के पराँठे पक्के हुए। सोनू सूद

चित्र
सोनू सूद लगातार प्रवासियों की मदद करते आ रहे है , कल एक हवाई जहाज के जरिये उन्होंने उत्तराखंड के प्रवासियों को मुंबई से उत्तराखंड के लिए रवाना किया।   एक हवाई उड़ान उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर मुंबई से रवाना हुआ जिसमें बुजुर्ग लोग, गर्भवती महिलाये, मजदूर, छोटे बच्चे, जो घर जाने के लिए तरस रहे थे उन्हें आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के साथ सोनू सूद ने घर वापस भेजा.प्रवासीयों ने भावुक हो कर ढ़ेर सारी दुआएँ दी.  सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा ।  चलो अब उत्तराखंड में भी  कांडाली का साग,  गहत की दाल के पराँठे पक्के हुए। जल्दी ही मिलते है मेरे उत्तराखंड के नए परिवार से ❣️🙏

बढ़ गया हेलीकाप्टर का किराया माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए ।

चित्र
माता वैष्णो देवी यात्रा जून के  2 हफ्ते में खोली जा सकती है इसके लिए तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है । लेकिन इस बार अगर आप हेलीकाप्टर से यात्रा करने की सोच रहे है तो आपको 65 % बढ़ा हुआ किराया देना होगा। हेलीकॉप्टर सेवा के लिए नए टेंडर की प्रकिया पूरी होने के बाद किराया करीब 65 फीसद तक बढ़ गया है।  श्राइन बोर्ड ने अपनी तरफ से सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन यात्रा शुरू कराने फैसलों पर अंतिम मुहर बोर्ड मीटिंग में श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू की ओर से ही लगाई जाएगी । 5 की जगह अब केवल 3 यात्री सवार होंगे ।  यात्रियो को बैठाने की संख्या को कम कर दिया गया है अब 5 यात्रियो की जगह केवल 3 यात्रियो को ही बैठाया जायेगा । नया किराया कटड़ा से सांझीछत : 1730 रुपयेप्रतिसवारी(एकतरफा) कटड़ा-सांझीछत :  3460 रुपये प्रति सवारी (आना-जाना)

दारोगा ने गाड़ी से कुचली सब्जियां, एसएसपी ने किया सस्पेंड .

चित्र
प्रयागराज के घूरपुर थाने में तैनात दारोगा ने साप्ताहिक सब्जी मंडी में दबंगई दिखाते हुए अपने वाहन से सब्जियां रौंद डाली थीं। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने और किसानों के नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए थे। CM योगी ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश ।  वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी ने दारोगा को तत्काल सस्पेंड करने और पीड़ित किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दे दिए। सीएम के निर्देश पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ एसएसपी ने सीओ को मौके पर भेजकर किसानों से माफी मांगते हुए उनके नुकसान की भरपाई भी कराई  सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने सीओ को मौके पर भेजा, जिन्होंने किसानों से दारोगा के इस कार्य के लिए माफी मांगी और उनके नुकसान की भरपाई की। दरअसल, दारोगा सुमित आनन्द घूरपुर की साप्ताहिक सब्जी मंडी में पहुंचे थे। दारोगा वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होते देख वे इतने आग बबूल

69 हजार शिक्षको की भर्ती पर उच्च न्यायालय ने लगायी रोक, काउंसलिंग रोकी गई, हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील करेगी सरकार

चित्र
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ ने 69 हजार शिक्षकों की भर्ती पर अगली तारीख तक रोक लगा दी है। ऋषभ मिश्र व अन्य अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर न्यायालय ने भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी। न्यायालय ने इस मामले में विवादित सवालों को यूजीसी की विशेषज्ञों समिति को भेजकर रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में अगली सुनवाई १२ जुलाई को होगी। तब तक परीक्षा परिणाम व रिजल्ट पर न्यायालय ने रोक लगा दी है। न्यायाधीश आलोक माथुर ने बुधवार को यह आदेश दिया। न्यायाधीश ने विवादित सवालों पर विशेषज्ञ समिति को अगली तारीख तक तटस्थ राय देने को कहा है। गौरतलब है कि ऋषभ मिश्र व अन्य अभ्याथियों ने याचिका दाखिलकर छह विवादित प्रश्नों के जवाब को चुनौती दी गई थी। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस भर्ती परीक्षा की बुधवार को काउंसिलिंग थी, जिसे रोक दिया गया है। काउंसिलिंग कराने आए अभ्यर्थियों से उनके हस्ताक्षर लेकर उन्हें वापस जाने को कहा जा रहा है। इसी बीच प्रदेश में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अंतरिम रोक लगाने के बाद राज्य सरकार ने इसकी काउंसलिंग तत्काल रोकने के निर्देश दिये ह

मुज़फ्फरनगर में आज फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव ।

चित्र
3 june 2020 मुज़फ्फरनगर में आज फिर से 3 Corona पेशेंट मिले है। जनपद के 83 सैंपल प्राप्त हुए जिनमे से 3 कोरोना पॉजिटिव है। जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी की 3 पेशेंट कोरोना पॉजिटिव मिले है । जिनमे से एक व्यक्ति मिडिल ईस्ट से आया हुआ था जबकि २ अन्य व्यक्ति महाराष्ट्र के प्रवासी है। तीनो लोगो को  D.P.S क्वारंटाइन सेंटर से Covid -19 हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है। नहीं बनाया गया कोई नया हॉटस्पॉट ।  कोई भी नया हॉटस्पॉट नहीं बनाया गया है . जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 51.

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.

चित्र
Unlock 1 covid 19 corona update अब देश में कोरोना केस के डबल होने की रेट 15 दिन है। 19 मई को सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 1 हजार 139 था. 3 जून सुबह रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 7 हजार 615 है।   स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 3 जून सुबह रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 7 हजार 615 है। इसमें से 5 हजार 815 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात है कि करीब 50 फीसदी यानी 1 लाख 303 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।  अभी देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 1 हजार 497 है।  रिकवरी रेट 50 फीसदी के करीब पहुंचा । कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच रिकवरी रेट भी बढ़ा है।  जो अब  50 फीसदी के करीब पहुँच गया है।       

माता वैष्णो देवी के दर्शन की तैयारियां तेज , बनाये गए सोशल डिस्टन्सिंग के निशान ।

चित्र
Mata vaishno devi IR  18 मार्च 2020 से बंद  माता वैष्णो देवी की यात्रा जल्द शुरू हो सकती है । इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है । हालांकि अभी तक राज्य सरकार का कोई आदेश नहीं आया है । 8 जून के बाद कभी भी यात्रा शुरू की जा सकती है . केंद्र सरकार की गाइड लाइन आ चुकी है जिसमे धार्मिक स्थल 8 जून के बाद गाइड लाइन के नियमो के अनुसार खोले जा सकते है । सोशल डिस्टन्सिंग के निशान लगाने शुरू कर दिए गए । गुफा से लेकर गेट नंबर  तक और भवन तक 6 फ़ीट की दूरि पर गोले बनाने शुरू कर दिए गए है । घोड़े पालकी वालो के लिए  Sample घोड़े पालकी वालो के भी सैंपल लेकर जांच को भेजे गए है , श्राइन बोर्ड भक्तों की पूरी सुरक्षा चाहता है। Shrine Board के सभी कर्मचारियों को वापस बुलाया गया  सभो कर्मचारियों को वापस ज्वाइन करने के लिए बोलै गया है ।  8 जून से यात्रा आरम्भ हो सकती है हालांकि इसके लिए अभी कोई आधिकारिक ब्यान श्राइन बोर्ड की तरफ से नहीं आया है ।        

दंपति को शादी में मास्क न पहनना पड़ गया महंगा .

चित्र
                         IR Punjab पंजाब के होशियारपुर में  एक दंपति को अपनी शादी में मास्क न पहनना महंगा पड़ गया। पंजाब और हरियाणा High Court ने दंपति के खिलाफ 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल , दंपति की शादी से परिवार के लोग नाराज हैं। इसकी वजह से सुरक्षा की मांग को लेकर दंपति ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और परिजनों से अपने लिए सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की। दंपति ने सबूत के तौर पर अपने शादी समारोह की तस्वीर कोर्ट के समक्ष पेश की और बताया कि उन्होंने शादी कर ली है। तस्वीर देखने के बाद जस्टिस हरि पाल वर्मा ने पाया कि शादी समारोह में उपस्थित लोगों और दंपति ने मास्क नहीं पहना था। जबकि शादी लॉक डाउन में हुई है । जज ने सुरक्षा मुहैय्या कराने के आदेश के साथ ही नवदम्पति पर मास्क न पहनने के लिए 10000 रूपए का जुर्माना भी लगाया।

मनोज तिवारी की जगह आदेश गुप्ता नए Delhi प्रदेश अध्यक्ष

चित्र
मनोज तिवारी की जगह आदेश गुप्ता को दिल्ली बीजेपी की कमान सौंपी है।   दिल्ली चुनाव के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया था। हाल ही में मनोज तिवारी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखे गए थे।  नए बीजेपी चीफ आदेश गुप्ता  मनोज तिवारी की जगह आदेश गुप्ता को दिल्ली बीजेपी की कमान सौंपी है।  आदेश गुप्ता के  पार्षद और नॉर्थ दिल्ली के मेयर रह चुके है । मनोज तिवारी ने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ३।६ साल के कार्यकाल में जो प्यार और सहयोग मिला, उसके लिए सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व दिल्लीवासियों का सदैव आभारी रहूंगा। जाने-अनजाने में कोई त्रुटि हुई तो क्षमा करना। नए प्रदेश अध्यक्ष भाई आदेश गुप्ता को असंख्य बधाइयां।  

भारत में पिछले 24 घंटों में 8,171 नए कोरोना संक्रमण केस, टोटल केस 198706.

चित्र
भारत में कोरोनोवायरस के कुल मामले अब 1,98,706 हो गए हैं। भारत में कोरोनोवायरस से मृत्यु अब 5,598 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत में अभी भी 97,581 सक्रिय मामले हैं और 95,526 मरीज ठीक हो चुके हैं । और 204 लोगो की मृत्यु पिछले 24 घण्टे में हुई है । 8171 नए केस सामने आये है।

मुज़फ्फरनगर में आज 6 कोरोना पॉजिटिव केस और मिले।

चित्र
मुज़फ्फरनगर जिले में कोरोना पॉजिटिव  लगातार बढ़ते जा रहे है। आज 241 सैंपल की रिपोर्ट में से ६ कोरोना पॉजिटिव मिले। मुज़फ्फरनगर में आज 241 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 6 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले है । लेकिन राहत की बात ये है की ये सभी तमिलनाडु के प्रवासी मजदूर है। आज मिले सभी पॉजिटिव केस पहले से थे क्वारंटाइन । आज मिले सभी पॉजिटिव प्रवासी मजदूर पहले से ही क्वारंटाइन थे । ये सभी कवाल राजकीय इंटर कॉलेज के क्वारंटाइन किये हुए थे । नहीं बनाया गया कोई नया होटस्पोट।  कोई भी नया हॉट स्पॉट नहीं बनाया गया है।जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 51.

अनलॉक 1.0 में उत्तराखंड में जाने आने को अभी भी पास की जरूरत ।

चित्र
अनलॉक 1.0 में उत्तराखंड Unlock 1 in uttarakhand 1 june Unlock 1 की आज से शुरुआत हो चुकी है । गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार आज से निर्बाध आवाजाही किसी भी राज्य में कर सकते है। लेकिन राज्य को भी अधिकार दिया गया है , उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए उत्तराखंड में आने व किसी अन्य प्रदेश में जाने के लिए अभी पास की जरूरत होगी।  उत्तराखंड से किसी अन्य राज्य जाने के लिए, उत्तराखंड आने के लिए, उत्तराखंड के अंदर किसी अन्य जनपद में जाने के लिए स्मार्ट सिटी देहरादून साइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य हैं। अन्य राज्यों में उत्तराखंड से आने व जाने के लिए ऑनलाइन  registration कराना होगा।