ZEE NEWS के नाम पर Lockdown को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज, न करें यकीन


10 june

सोशल मीडिया पर ज़ी न्यूज़ के नाम से एक झूठी खबर वायरल की जा रही है जिसमें कहा गया है, '15 जून के बाद से फिर हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन गृह मंत्रालय ने दिए संकेत, ट्रेन और हवाई सफर पर लगेगा ब्रेक''।

ज़ी न्यूज़ के नाम से फैलाई जा रही टीवी स्क्रीन की ये फोटो पूरी तरह से फर्जी और photoshoped है। 


Zee News ने कहा
हम अपने दर्शकों और पाठकों से अपील करना चाहते हैं कि इस खबर पर ध्यान न दें। यह ज़ी न्यूज़ की छवि को धूमिल करने के मकसद से फैलाई जा रही आधारहीन और झूठी खबर है। इस पर यकीन न करें। ज़ी न्यूज़ इस तरह की झूठी खबर फैलाने वाले असामाजिक तत्वों का पता लगा रहा है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी करेगा। 








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.