देश भर में आज से कई राज्यों में मॉल, होटल-रेस्तरां और धर्मस्थलों के दरवाजे खुल गए


8 june

सरकार ने आज से धर्मस्थलो , मोल  कई शर्तों के साथ आज से खोलने की अनुमति दे दी है।  देश भर में आज से कई राज्यों में मॉल, होटल-रेस्तरां और धर्मस्थलों के दरवाजे खुल गए हैं।

होटल रेस्ट्रोरेंट के लिए गाइड लाइन 

रेस्ट्रोरेंट में Disposable Menu बनाना होगा

Staff को मास्क , ग्लव्स व सर पे डिस्पोजेबल कैप पहनना होगा।

होटल रेस्त्रो में ग्राहकों के जाने के बाद बैठने की जगह को हर बार सैनिटाइज करना होगा।

बैठने की  जगह में सोशल डिस्टन्सिंग करनी होगी ।
सैनिटिज़ेर भी उपलब्ध कराना होगा व बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी ।

मंदिरो में अपनी चटाई साथ ले जानी होगी व प्रसाद वितरण नहीं किया जायेगा । 

भजन कीर्तन फिलहाल नहीं होगा ।


मूर्तियो को छूने की मनाही होगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.