बिना मास्क बाहर निकलने पर चालान काट दो मास्क दे रही गाजियाबाद पुलिस ।



Gazhiabad 
9 june


कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाजियाबाद पुलिस ने सडको पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है ।

बिना मास्क बाहर निकलने पर पुलिस चालान तो कर ही रही है ,साथ में दो मास्क भी दे रही है।

दरसल बिना मास्क बहार निकलने पर १०० रूपए का चालान किया जा रहा है । लेकिन उसके बदले लोगो को दो मास्क भी दिए जा रहे है.

हालांकि ऐसा कोई कानून नहीं है की लोगो को चालान के रूपए के बदले मास्क देना जरूरी है , लेकिन गाजियाबाद पुलिस की ये अच्छी पहल है । 

SSP कलानिधि नैथानी ने कहा की बिना मास्क सडको पर किसी को भी चलने की इजाजत नहीं है । 

SI का भी कटा चालान । 

SSP का कहना है की Covid -19   के तहत  किसी पुलिस कर्मी को भी नियमो का उल्लंघन करने पर छोड़ा नहीं जायेगा.

बिना मास्क के  मसूरी थाना क्षेत्र में ड्यूटी करने पर दारोगा जसवंत सिंह का १०० रूपए का चालान काटा गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.