कोरोना आचार्य बालकृष्ण ने कहा- पतंजलि योगपीठ ने खोज ली कोरोना की आयुर्वेदिक दवा, सैकड़ों मरीज ठीक हुए, 3-4 दिन में रिपोर्ट सामने रखेंगे ।




बालकृष्ण बोले- दवा का 100% परिणाम देखने को मिला, 80% मरीज केवल 5-6 दिन में ही ठीक हो गए

उन्होंने कहा- जनवरी से ही पतंजलि योगपीठ के वैज्ञानिकों ने कोरोना की दवा पर काम करना शुरू कर दिया था ।

कोरोनावायरस को फैलने से रोकने और संक्रमितों को ठीक करने की आयुर्वेदिक दवा तैयार हो चुकी है। यह दावा पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने शनिवार को किया है। उन्होंने कहा कि दवा का पहले फेज में क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है। इसका १००% रिजल्ट आया है। सैकड़ों मरीज इस दवा को लेने से ठीक हुए हैं। अगले ३-४ दिनों में ठीक हुए मरीजों के डेटा के साथ सारे सबूतदुनिया के सामने रखेंगे।

बालकृष्ण ने कहा, ''कोरोना जब फैलना शुरू हुआ था तो हमने वैज्ञानिकों की टीम शोध के लिए लगा दी थी। वैज्ञानिकों ने कोरोना से लड़ने, उसे फैलने और ठीक करने के लिए जड़ी-बूटियाेंकी पहचान की। उनको प्रोसेस के लिए तैयार करने के बादट्रायल किया गया। सैकड़ों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ये दवाइयां दी गईं। इसका १००% रिजल्ट आया।''

अगर बालकृष्ण का यह दावा सही होता है तो भारत समेत पूरी दुनिया के लिए यह बड़ी राहत की बात होगी।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.