माता वैष्णो देवी यात्रा 30 जून तक न खुलने से व्यापारियों में रोष।


       June 9
       Jammu

अनलॉक 1.0 में प्रदेश प्रशासन के मंदिरों को अभी नहीं खोलने के फैसले से माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने की उम्मीद लगाए बैठे धर्मनगरी के व्यापारी काफी मायूस हैं।

हालांकि 30 जून के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा सभी श्रद्धालुओ के लिए खोल दी जाएगी ।

उधर, यात्रा शुरू होने की आहट से भवन मार्ग पर भी साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम जारी है।

वर्तमान में मां वैष्णो देवी यात्रा बंद होने के कारण धर्मनगरी में सन्नाटा पसरा हुआ है। कस्बेवासी और व्यापारी वर्ग फिर से यात्रा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लॉकडाउन में बंद धार्मिक स्थलों को खुलने की संभावना के चलते धर्मनगरी के व्यापारियों और होटल संचालकों ने जहां साफ-सफाई और मरम्मत का काम शुरू किया था। मगर अब प्रदेश प्रशासन के मंदिरों के अभी नहीं खोलने के फैसले से वह मायूस दिखे।

हालांकि कस्बे में डेयरी, फल-सब्जी और किराने की दुकानें लॉकडाउन 4.0 में मिली छूट के अनुसार ही खुली रहीं

व्यापारियों का कहना है कि शुरू में स्थानीय श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति मिलने की बात कही जा रही है, जिसका कोई औचित्य नहीं है। जब तक देश-विदेश के श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी तब तक व्यारिक प्रतिष्ठानों को खोलना सही नहीं होगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

यू पी से टीचर गिरफ्तार -25 जिलो के स्कूलों में एक साथ थी रजिस्टर्ड .

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.