माता वैष्णो देवी के दर्शन की तैयारियां तेज , बनाये गए सोशल डिस्टन्सिंग के निशान ।

Mata vaishno devi IR 


18 मार्च 2020 से बंद  माता वैष्णो देवी की यात्रा जल्द शुरू हो सकती है । इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है । हालांकि अभी तक राज्य सरकार का कोई आदेश नहीं आया है ।

8 जून के बाद कभी भी यात्रा शुरू की जा सकती है .
केंद्र सरकार की गाइड लाइन आ चुकी है जिसमे धार्मिक स्थल 8 जून के बाद गाइड लाइन के नियमो के अनुसार खोले जा सकते है ।

सोशल डिस्टन्सिंग के निशान लगाने शुरू कर दिए गए ।
गुफा से लेकर गेट नंबर  तक और भवन तक 6 फ़ीट की दूरि पर गोले बनाने शुरू कर दिए गए है ।

घोड़े पालकी वालो के लिए  Sample
घोड़े पालकी वालो के भी सैंपल लेकर जांच को भेजे गए है , श्राइन बोर्ड भक्तों की पूरी सुरक्षा चाहता है।

Shrine Board के सभी कर्मचारियों को वापस बुलाया गया 
सभो कर्मचारियों को वापस ज्वाइन करने के लिए बोलै गया है ।  8 जून से यात्रा आरम्भ हो सकती है हालांकि इसके लिए अभी कोई आधिकारिक ब्यान श्राइन बोर्ड की तरफ से नहीं आया है ।



   

   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.