यू पी से टीचर गिरफ्तार -25 जिलो के स्कूलों में एक साथ थी रजिस्टर्ड .

Photo - ANI UP


उत्तर प्रदेश के 25 कस्तूरबा गांधी स्कूलों में फर्जी तरीके से ‘नौकरी’ करने के आरोप में टीचर अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कासगंज पुलिस ने शनिवार,   6 जून को उसे गिरफ्तार किया। अनामिका शुक्ला ज़िले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) में साइंस की टीचर है। 

कासगंज की बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी। पिछले 13 महीनों में अनामिका शुक्ला करीब 1 करोड़ रुपए की सैलरी भी ले चुकी है। 


कई ज़िलों के कस्तूरबा गांधी स्कूल में अनामिका शुक्ला इसी नाम और फोटो से रजिस्टर्ड थी। इन ज़िलों में प्रयागराज, अंबेडकरनगर, बागपत, सहारनपुर जैसे कई नाम हैं।


बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से डिजिटल डेटाबेस तैयार करने के दौरान ये बात सामने आई थी। इसके बाद सभी ज़िलों को नोटिस भेजा गया था और उसकी सैलरी पर रोक लगाई गई थी 



ANI से बातचीत में  BSA कासगंज अंजलि अग्रवाल ने कहा,  हमें डॉक्यूमेंट्स मिले कि अनामिका शुक्ला की पोस्टिंग कई जगहों पर है, तो टीचर को नोटिस भेजा गया था। इसके बाद वो यहां इस्तीफा देने आई थी। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.