बढ़ गया हेलीकाप्टर का किराया माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए ।



माता वैष्णो देवी यात्रा जून के  2 हफ्ते में खोली जा सकती है इसके लिए तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है । लेकिन इस बार अगर आप हेलीकाप्टर से यात्रा करने की सोच रहे है तो आपको 65 % बढ़ा हुआ किराया देना होगा। हेलीकॉप्टर सेवा के लिए नए टेंडर की प्रकिया पूरी होने के बाद किराया करीब 65 फीसद तक बढ़ गया है। 


श्राइन बोर्ड ने अपनी तरफ से सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन यात्रा शुरू कराने फैसलों पर अंतिम मुहर बोर्ड मीटिंग में श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू की ओर से ही लगाई जाएगी ।

5 की जगह अब केवल 3 यात्री सवार होंगे । 
यात्रियो को बैठाने की संख्या को कम कर दिया गया है अब 5 यात्रियो की जगह केवल 3 यात्रियो को ही बैठाया जायेगा ।

नया किराया
कटड़ा से सांझीछत : 1730 रुपयेप्रतिसवारी(एकतरफा)
कटड़ा-सांझीछत :  3460 रुपये प्रति सवारी (आना-जाना)





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.