संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Unlock 1 लॉकडाउन पर लोगों को बड़ी राहत.lock down 5.0

चित्र
Unlock 1 शनिवार को गृह मंत्रालय की तरफ से अगले एक महीने यानी 30 जून तक के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है।कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। वहीं, कंटेनमेंट जोन  के बाहर सभी तरह की गतिविधियों को फिर से शुरू करने की इजाजत दी गई है.                                                   Unlock 1 अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए किसी पास की इजाजत नहीं होगी। पहले चरण में   8 जून   से  धार्मिक स्थल, सार्वजनिक पूजा स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य आतिथ्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल्स को   खोलने की अनुमति दी जाएगी।  दूसरे चरण में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान आदि खोले जाएंगे। 3 चरण में स्थिति का आकलन करने के बाद अंतररष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो ट्रेन, सिनेमा हाल, जिम, राजनीतिक सभाओं इत्यादि पर निर्णय लिया जाएगा। देश में अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के घूमने-फिरने पर प्रतिबंध होगा। वहीं, कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा और इन क्षेत्रों का निर्धारण जिला प्रशासन क

सूना पड़ा है कटरा का बाज़ार , कभी रहती थी हज़ारो की भीड़।

चित्र
                             30 May 2020 कोरोना वायरस के चलते माता वैष्णो देवी की यात्रा १८ मार्च से बंद होने की वजह से , कटरा का बाज़ार पूरी तरह सूना पड़ा है। लॉक डाउन से पहले आते थे देश विदेश से भक्त । Lock Down से पहले 30000  से  35000 भक्त रोजाना दर्शन को आते थे जो कटरा के बाज़ारो में भारी खरीददारी करते थे , जिससे यहाँ का बाज़ार गुलजार रहता था और स्थानीय लोगो की रोजीरोटी चलती थी। लेकिन अब हालात कुछ और है , स्थानीय लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है । ड्राई फ्रूट्स व्यापारियों को भारी नुक्सान  ड्राई फ्रूट्स व्यापारियों का भी कहना है कोरोना वायरस की वजह से उनके व्यापार को भारी नुक्सान पहुंचा है । होटल और Guest Housr है खाली ।  होटल और गेस्ट हाउस भी पिछले २ महीने से कोई भी बुकिंग न होने की वजह से उनके कर्मचारियों को वेतन देने का संकट खड़ा हो गया है , जिस से हज़ारो लोग प्रभावित हुए है । अब यहाँ के लोग जल्द ही सब कुछ सामान्य होने का इंतज़ार कर रहे है.

कोरोना अपडेट , देश में कोरोना के आज तक 1,73,463 केस ।

चित्र
30 may 2020 New Delhi स्वास्थ मंत्रालय के ताज़ा आकड़ो के अनुसार देश में कोरोना के आज तक  173,463 केस  हो गए है । देश में कोरोना के-86,422 एक्टिव  केस है । ठीक हो चुके लोगो की संख्या ---82639. देश में कोरोना से हुई मौत -------4971 Recovery rate---------------47.40%    

मुज़फ्फरनगर में एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव केस मिले , 11 मुज़फ्फरनगर सिटी के।

चित्र
मुज़फ्फरनगर से बहुत बड़ी चौकाने वाली खबर सावधान रहे । आज मिले 134 सैंपल की रिपोर्ट में 12 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । चिंताजनक बात ये है के इनमे से 11 रिपोर्ट मुज़फ्फरनगर सिटी लोकल से है । जबकि 1 रिपोर्ट प्रवासी मजदूर की है।  ये सभी 11 रिपोर्ट कोरोना से मरने वाली बुज़ुर्ग महिला से सम्बंधित है। इनका सभी का सैंपल लिया गया था जिनमे से 11 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । जबकि 1 रिपोर्ट जो प्रवासी मजदूर की है , उसे पहले से ही क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था । ज़िले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है , अब मुज़फ्फरनगर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 47  हो गयी है।   

माता वैष्णो देवी की यात्रा का खाका तैयार , केंद्रीय गृह मंत्रालय से आदेश की प्रतीक्षा।

चित्र
Mata vaishno devi katra 29, May 2020 माता वैष्णो देवी की यात्रा की S.O.P  (Standard Operating procedure) बनकर लगभग तैयार है, बस केंद्रीय गृह मंत्रालय से आदेश का इंतज़ार है . कोरोना वायरस के चलते माता वैष्णो देवी की यात्रा 18 मार्च से रद्द है। लेकिन यात्रा को दोबारा शुरू करने का खाका तैयार किया जा रहा है। माता वैष्णो देवी जब भी माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होगी , श्रद्धालुओं की संख्या को लिमिटेड रखा जायेगा । शुरुआत में स्थानीय लोगो को ही यात्रा पर आने का मौका मिलेगा , प्रदेश से बाहर का कोई भी व्यक्ति यात्रा नहीं कर सकेगा ।    कोरोना वायरस के पूरी तरह समाप्त होने तक रजिस्ट्रेशन कांउंटर बंद ही रहेंगे। माता वैष्णो देवी यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा और अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी  साथ रखना होगा। हरेक प्रवेश द्वार पर डॉक्टरों पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ तैनाती की जाएगी, जो स्वास्थ्य जांच करने के बाद ही श्रद्धालुओं को यात्रा पर रवाना करेंगे। वैष्णो देवी भवन के कपाट श्रद्धालुओं के लिए कब खुलेंगे यह फैसला केंद्र सरकार का होगा। ब

कोरोना अपडेट पिछले 24 घंटे में नए 7466 पॉजिटिव .

चित्र
29 May 2020 Friday आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 65 हजार 799 हो गई है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4 हजार 706 लोग जान गंवा चुके हैं। टोटल केस  --------165,799 ठीक हो चुके मरीज -71,106 कुल मौत -------------4,706 पिछले 24 घंटे में 7466 नए केस सामने आये है . पिछले 24 घंटे में कोरोना से  175 लोगो ने अपनी जान गवाई है।  देश में कुल एक्टिव केस की संख्या करीब 90 हजार है Corona virus , Corana update, covid 19 india, latest news corona , covid 19 latest news india.

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी कार चोरी .

चित्र
New Delhi 29 May बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी कार चोरी हो गई है।  मामला बीजेपी सांसद से जुड़ा हुआ है, लिहाजा जिला पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी हैं। डीसीपी सेंट्रल के मुताबिक, सीसीटीवी के जरिये चोरों की तलाश जारी है।राजेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।      

फ्लाइट से मजदूरों की घर वापसी ।

चित्र
मुंबई से एक फ्लाइट  177 प्रवासी मजदूरों को लेकर रांची पहुंची । एक NGO की मदद से ये प्रवासी मजदूर रांची पहुंचे वो भी फ्लाइट से ।  अब तक हमने मजदूरों को बेबस सफर करते देखा , कभी ट्रको में , कभी टैंकर में , कभी ट्रैन में लेकिन ऐसा पहली बार किसी  NGO की मदद से संभव हो पाया की एक प्रवासी मजदूरों का दल फ्लाइट से अपने प्रदेश पहुंचा . झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह खुशी की बात है कि Flight से झारखंड के मजदूर अपने राज्य लौट रहे है.एयर एशिया की फ्लाइट  से ये मजदूर रांची पहुंचे ।  बैंगलोर लॉ स्कूल  के पूर्व छात्रों के समूह ने एक NGO के साथ मिलकर इन मजदूरों को फ्लाइट से इनके घर पहुंचाया ।  इसके लिए लॉ स्कूल के पूर्व छात्रों ने फंडिंग का आयोजन किया, जिसमें सभी प्रवासियों के लिए टिकट, हवाई अड्डा शुल्क और परिवहन शुल्क शामिल थे। 

कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली । फिस्फोटक से भरी एक सैंट्रो कार को ध्वस्त किया गया।

चित्र
कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली । फिस्फोटक से भरी एक सैंट्रो कार को सुरक्षाबल ने ढूंढ निकल कर उसे सुनसान इलाके में ध्वस्त किया गया। इस सेंट्रो के अंदर 50 किलो IED प्लांट किया गया था।ये एक बड़ी आतंकी साज़िश थी।लश्कर और हिज़्बुल मुजाहिद्दीन का इसके पीछे हाथ होने की संभावनाएं हैं। इस कार को कंट्रोल एक्सप्लोजन के तहत ध्वस्त किया गया। देखे विडिओ 

कोरोना अपडेट पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव केस .

चित्र
Corana update india 28 may स्वास्थ मंत्रालय की ताज़ा आकड़ो के अनुसार पिछले २४ घंटे में 6566 कोरोना पॉजिटिव केस आये है।  टोटल एक्टिव केस --86110 ठीक हो चुके लोग ---67691 कोरोना से मौत -----4531 याद रखें कोरोना बाज़ार में मौजूद है, सुरक्षित रहे । घर से बहार आवश्यक कार्यों से ही निकले । 

मुज़फ्फरनगर में 10 और कोरोना पॉजिटिव मिले, सभी प्रवासी मजदूर तमिलनाडु से लोटे हुए।

चित्र
10 More Corona case mzn प्रवासी मजदूरों का लौटने का सिलसिला क्या चला , मुज़फ्फरनगर में कोरोना पेशेंट बढ़ते जा रहे है। आज फिर से 27 मई को 10 और कोरोना पॉजिटिव मिले है , ये सभी तमिलनाडु से आये हुए प्रवासी मजदूर है , सभी को पहले से ही किसान इंटर कॉलेज ककरौली में क्वारंटाइन किया गया था  इन सभी को  covid - 19 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है।  कोई  नया हॉटस्पॉट नहीं बनाया गया क्योकि ये सभी क्वारंटाइन थे । ज़िले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 35 हो गयी है। इन सभी आकड़ो की जानकारी  D.M ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी । 

चलो घर छोड़ आऊँ

चित्र
चलो घर छोड़ आऊँ❣️ जी हां ये मैं नहीं कह रहा हूँ , बॉलीवुड के प्रसिद्द अभिनेता सोनू सूद कह रहे है । आपको मालूम होगा की सोनू कोरोना महामारी के बीच प्रवासियों के लिए हर संभव  मदद कर रहे है।अभी हाल ही में कई प्रवासी लोगो ने उनसे सोशल मीडिया के जरिये मदद मांगी , हर  किसी को घर जाना था । सोनु ने हर किसी का जवाब दिया बल्कि उन्हें कई बसों के जरिये उनके घर तक पहुंचाया । इनमे से अधिकतर लोग मुंबई से U.P (East)जानेवाले थे । सोनू ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर      सोनू ने प्रवासियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है , जिसे भी मुंबई से अपने घर जाना है वो 18001213711 नंबर पे कॉल कर सकता है . अपना होटल खोल दिया कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए । सोनू सूद ने अपना होटल पहले से ही फ्रंट लाइन वारियर्स हेल्थ वर्कर्स के लिए खोल रखा है . सोनू सूद से प्रभावित होकर यूजर ने सरकार से की पद्म विभूषण की मांग--  सूद के कार्यों से प्रभावित एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा की सरकार को सोनू के इस महामारी में सहयोग को देखते हुए , सरकार को सोनू को पदम् विभूषण से सम्मानित करना चाहिए ।

कोरोना अपडेट 27 मई , पिछले 24 घंटे में मरीज।

चित्र
कोरोना पॉजिटिव नए केस और स्वस्थ होने वालो के ताज़ा आकड़े । भारत में कोरोना के टोटल केस 1 लाख 45 हजार 380 हो गए है । टोटल एक्टिव केस  -  80722 इनका इलाज़ चल रहा है । ठीक हो चुके मरीज - 60490 कोरोना से मृत्यु   -   4167 पिछले24 घंटो में नए मरीज  -6535 पिछले 24 घंटे में मौत ----- 146 सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें , मास्क पहनकर ही बहार जाए , सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करे। याद रखें बाज़ार खुलने का इंतज़ार आप ही नहीं कोरोना भी कर रहा है ।

सहारनपुर में कोरोना पॉजिटिव के 3 मामले आए सामने, एक्टिव केस 24

चित्र
जिले में मंगलवार को कोरोना के तीन और नए मामले आए सामने हैं, जिसको मिला कर कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या २१७ पहुंच गई है। वहीं अभी तक १९३ लोग ठीक हो चुके हैं। देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। साथ ही साथ मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। वहीं जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ३ और नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब २४ हो गई है। वहीं कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या २१७ हो गई है, जिसमें से १९३ लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। पिछले २५  दिनों से जहां जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही थी। वहीं मंगलवार को कोरोना के ३ नए मामले एक बार फिर से सामने आए हैं, जिससे यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब २४ हो गई है।

मुज़फ्फरनगर में अब रोज खुलेंगी किराना की दुकाने सुबह 7 से शाम 7 तक ।

चित्र
नए आदेश के मुताबिक अब प्रतिदिन किराना की दुकाने सुबह 7 से शाम  7 तक खुलेंगी . बीड़ी और सिगरेट की दुकानें भी रोजाना 10 बजे से 4 बजे तक खुलेगी । स्पोर्ट्स स्टेडियम, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, स्पोर्ट्स ग्राउंड सुबह 7 से 9 बजे तक बिना दर्शको के खुलेंगे । फोटोस्टेट, जीरोक्स कॉपी एवं डिजिटल प्रिंटिंग की दुकानें भी रोजाना 10 बजे से 5 बजे तक खुलेगी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण कार्य की भी अनुमति मिली! घरो में काम करने वाले सहायक भी प्रातः 7 से साय 7 तक कार्य कर सकेंगे । E - Commerce, Non Essential गुड्स की दुकाने प्रतिदिन खोली जा सकेंगी .

उत्तराखंड पुलिस ने डूबते हुए युवक को बचाया देखिये वीडिओ।

चित्र
चम्पावत- टनकपुर में शारदा नदी में नहाते हुए विशाल शर्मा अचानक नदी के तेज बहाव में बहने लगा। वहां पर मौजूद UttarakhandPolice के जल पुलिस के जवान रविंदर कुमार उर्फ पहलवान व पीआरडी के जवान सूरज शर्मा ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी में छलांग लगाकर उसे सुरक्षित किनारे पर ले आए। वीडिओ देखे

रुक नहीं रहा मुज़फ्फरनगर में कोरोना का कहर , आज 4 नए केस और मिले।

चित्र
आज फिर मिले  4 नए कोरोना पॉजिटिव । जब से प्रवासी मजदूरों के जिले में आने का सिलसिला शुरू हुआ है जब से जिले में दोबारा कोरोना की बाढ़ सी आ गयी है। आज फिर से महाराष्ट्र से आये हुए प्रवासी मजदूरों  में से 4 लोगो के सैंपल पॉजिटिव मिले है । जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 25. 1 कोरोना पॉजिटिव दधेडू व 3 कोरोना पॉजिटिव बुढ़ाना क्वारंटाइन सेंटर से मिले है। कोई भी नया हॉटस्पॉट नहीं बनाया गया है क्योकि ये सभी पहले से ही क्वारंटाइन थे । सभी आकड़ो की जानकारी DM ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट  पर दी ।

आम के पेड़ पर प्रवासी मज़दूर क्वारंटाइन .

चित्र
अयोध्या के एक गांव में कुछ प्रवासी मजदूर जब मुंबई से लोटे तो , गांव वालो ने उनकी दुआ सलाम का कोई जवाब न दिया तो युवक समझ गए ,के गांव वाले उनसे दूर रहना चाहते है । और गांव वालो को कोरोना का डर है . गांव के लोगो के मन की बात समझते प्रवासी मजदूरों को देर न लगी , उन्होंने गांव के बहार आम के पेड़ो पर अपना आशियाना बना लिया। और क्वारंटाइन  हो गए आम के पेड़ो पर ।  मुंबई में कोई युवक फिल्म की शूटिंग यूनिट पर काम करता था तो कोई सीरियल की यूनिट में ।  सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा पालन करते हुए इन युवको ने पेड़ो पर पूरा घर जैसा बना लिया , सभी जरूरत का सामान इन पेड़ो पर ही टांग रखा है । सवास्थ  विभाग ने भी  Quarntine का नोटिस इन आम के पेड़ो पर ही चस्पा कर दिया । इस महामारी ने कैसे दिन ला दिए लोगो के, ये सोच कर कभी कभी अजीब लगता है। 

कोरोना अपडेट , पिछले 24 घंटे में 6535 नए केस, जानिए रिकवरी रेट ।

चित्र
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6535 नए मामले सामने आए हैं जबकि 146 और मरीजों की मौत हुई है। अब तक कुल पॉजिटिव मामले-145380 अब तक ठीक हुए--60491 अब तक हुई मौत-4167 Recovery rate-41.60 %

अभिजीत बनर्जी ने कहा कि सरकार को कोरोना संकट के बीच हर भारतीय को कम से कम 1000 रुपये तुरंत ट्रांसफर करना चाहिए।

चित्र
नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने कहा देश में लॉकडाउन लागू है, इस लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा निम्न आय वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं। इस संकट में सरकार को सीधे गरीबों के बैंक खातों में पैसे डालने की जरूरत है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के ऑनलाइन फेस्टिव में रविवार को   बनर्जी ने कहा  सरकार को कोरोना संकट के बीच हर भारतीय को कम से कम 1000 रुपये तुरंत ट्रांसफर करना चाहिए. और अगले कुछ महीने तक लगातार ट्रांसफर करने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए. अर्थशास्त्री अभिजीत और  उनकी पत्नी  Esther Duflo     ने वन नेशन, वन राशन कार्ड' स्कीम की तारीफ की। लेकिन उन्होंने कहा कि इसे तुरंत लागू करने पर सरकार का फोकस होना चाहिए। अभिजीत बनर्जी ने कहा कि जब तक कोई वैक्सीन नहीं बन जाती, तब तक संकट बना रहेगा।

भारत टॉप-10 संक्रमित देशो की सूची में शामिल , 24 घंटे में रिकॉर्ड 6977 नए केस .

चित्र
आज भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 38 हजार 845 हो गयी है। और  भारत टॉप 10 संक्रमित देशो की सूची में नंबर 10 की सूची में पहुंच गया । लगातार चौथे दिन का नया रिकॉर्ड 24 घंटे में 6977 नए कोरोना पॉजिटिव केस व पिछले 24 घंटों में 154 लोगों की मौत .  स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 4021 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 57 हजार 721 लोग ठीक भी हुए हैं।  बड़ी बात ये है की भारत टॉप 10 संक्रमित देशो की सूची में शामिल हो गया है , जो की काफी हद तक चिंताजनक  खबर है . इस सूची में अमेरिका टॉप पर है. इसके बाद ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और तुर्की हैं. वही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहाँ अब तक 6268 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है , जिनमे से 3538 लोग ठीक हो चुके है और 161 लोगो की  जान कोरोना से जा चुकी है । 

योगी सरकार ने अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश वापस लिया

चित्र
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक के के गुप्ता की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि प्रदेश के कोविड-19 समर्पित L-2और L-3 चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे संक्रमण फैलता है। हालांकि अब योगी सरकार ने इस आदेश को वापस ले लिया है और आइसोलेशन वार्ड में मरीज मोबाइल का इस्तेमाल कर सकेंगे। नए आदेश के मुताबिक शर्तों के साथ रोगियों को निजी मोबाइल के प्रयोग की अनुमति दी जा सकती है। आइसोलेशन वार्ड में जाने से पहले रोगी यह बताएगा कि उसके पास मोबाइल फोन और चार्जर है।और वह अपना मोबाइल व चार्जर किसी अन्य मरीज या स्टाफ के साथ साझा नहीं करेगा। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने से पहले मोबाइल और चार्जर को चिकित्सालय प्रबंधन के जरिए डिसइंफेक्ट किया जाएगा.  आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज होने के बाद मरीज का मोबाइल और चार्जर डिसइंफेक्ट किया जाएगा. यूपी के डीजी मेडिकल केके गुप्ता ने कोरोना के मरीजों को मोबाइल साथ ले जाने पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया था.  अखिलेश यादव ने किया था प्रतिबंध के फैसले का विरोध  के पूर्व मुख

जिनका कोई नहीं उनकी UttarakhandPolice है

चित्र
जिनका कोई नहीं उनकी UttarakhandPolice है पिथौरागढ़ में एक बुजुर्ग महिला ने SP Pithoragarh को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा मदद की गुहार लगाई, तो पुलिसकर्मी बुजुर्ग के घर पहुंचे और घर की छत पर तिरपाल लगाई। साथ ही खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. वृद्ध महिला की समस्या के समाधान के लिए SP महोदया ने आर्थिक सहायता प्रदान की , और  पिथौरागढ़ पुलिस को महिला की सहायता के लिए निर्देशित किया . पिथौरागढ़ पुलिस ने तुरंत महिला के यहाँ जाकर स्थिति का जायजा लिया और अगले दिन महिला को राशन आदि प्रदान कर कच्चे घर के ऊपर नया तिरपाल लगाने आदि का कार्य किया। सलाम है उत्तराखंड पुलिस को। 

बहादुर बेटी ज्योति कुमारी को CFI से ट्रायल का ऑफर, इवांका ट्रम्प ने की ताऱीफ।

चित्र
देश की बहादुर बेटी ज्योति कुमारी को साइकिलिंग फेडेरशन ऑफ़ इंडिया से ट्रायल के लिए ऑफर आया है। मालूम रहे के ज्योति कुमारी लॉक डाउन में अपने पिता को 1200 किलो मीटर साईकिल के पीछे बैठाकर 8 दिन में गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा तक ले गयी थी। ज्योति की साइकिलिंग की क्षमता को देखते हुए CFI ने  ट्रायल के लिए फ़ोन किया , और कहा की क्या तुम ट्रायल में हिस्सा लेना चाओगी , लेकिन फिलहाल ज्योति के हाथ पैरो में दर्द होने के वजह से ज्योति ने अभी के लिए ना कह दिया. CFI ने क्या कहा  CFI  ने  कहा कोई बात नहीं तुम दो तीन महीने बाद ट्रायल दे सकती हो , अगर तुम कुछ अच्छा करोगी तो तुम्हे सभी फैसिलिटी के साथ यहाँ रखा जायेगा और ट्रेनिंग दी जाएगी इवांका ट्रम्प ने ट्वीट कर की तारीफ 15   साल की ज्योति कुमारी अपने घायल पिता को साईकल पर बैठकर 7 दिनों में 1200 किलो मीटर अपने घर ले गयी ।

उत्तराखंड में एक दिन में 91 नए कोरोना केस

चित्र
उत्तराखंड में शनिवार को एक ही दिन में 91 कोरोना मरीज  मिले ,  अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 244 हो गई है।  उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के रात को जारी हुए कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नैनीताल जिले में मिले 57 में से 55 लोग महाराष्ट्र से ट्रेन के जरिए हरिद्वार पहुंचे थे और फिर हरिद्वार से बस के जरिए हल्द्वानी पहुंचे। इसी तरह देहरादून में मिले 6 कोरोना पॉजीटिव मरीज में से 2 दिल्ली औऱ 2 महाराष्ट्र और राजस्थान औऱ एक गुरुग्राम से लौटा हुआ प्रवासी है।  ऊधम सिंह नगर में मिले 3 कोरोना संक्रमित में से दो गुजरात से लौटे हुए प्रवासी हैं तो एक मुंबई से लौटा प्रवासी है।  पौड़ी-गढ़वाल में सामने आए 2 कोरोना संक्रमितों में दोनों ही महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी हैं। रुद्रप्रयाग में सामने आए 3 कोरोना संक्रमितों में से तीनों ही नई दिल्ली से लौटे प्रवासी हैं। हरिद्वार में मिले एक कोरोना संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री पड़ोसी राज्य यूपी के सहारनपुर की है

मुंबई से निकली ट्रेन को जाना था गोरखपुर पहुंच गयी ओडिशा .

चित्र
(Migrant workers) के लिए इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. कुछ खुशकिस्तम थे जो पैदल, बसों, ट्रकों या अन्य माध्यमों से अपने घर तक पहुंच गए. मजदूरों की दुर्दशा पर तरस खाकर सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की सोची. इससे शहरों में फंसे श्रमिकों में आस जगी और उन्होंने राहत की सांस ली कि अब सही सलामत अपने घर पहुंच जाएंगे.  लेकिन लापरवाही की हद तो तब हो गई जब मुंबई से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने के लिए निकली ट्रेन ओडिशा पहुंच गई. मुंबई से ट्रेन में बैठे लोग जब आज सुबह उठकर घर जाने के लिए तैयार हुए तो उन्होंने खुद को गोरखपुर नहीं, बल्कि ओडिशा में पाया.  21 मई को मुंबई के वसई स्टेशन से गोरखपुर (यूपी) के लिए रवाना हुई ट्रेन अलग मार्ग पर चलते हुए ओडिशा के राउरकेला पहुंच गई. नाराज यात्रियों ने जब रेलवे से इसका जवाब मां तो वहां मौजूद अधिकारियों ने कहा कि कुछ गड़बड़ी के चलते ट्रेन के चालक ने अपना रास्ता खो दिया.  रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले में रेल चालक की कोई गलती नहीं है. गंतव्य में परिवर्तन डिजाइन द्वारा किया गया था. हालांकि ये सवाल अभी बरकरार है

कोरोना अपडेट पिछले 24 घंटे

चित्र
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6654 नए मामले सामने आए हैं जबकि 137 मरीजों की और मौत हुई है। कोरोना के कुल मामले-125,101 ठीक हुए-51784 मौत-3720 रिकवरी रेट 41.39 % पिछले तीन दिन से लगातार कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले आ रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर के लिए फिर बुरी खबर आज जिले में फिर से 4 कोरोना पॉजिटिव मिले।

चित्र
मुज़फ्फरनगर के लिए फिर बुरी खबर आज जिले में फिर से 4 कोरोना पॉजिटिव मिले। मुज़फ्फरनगर में अब पॉजिटिव की संख्या 15. मुज़फ्फरनगर प्रशासन की और से आयी रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में 136 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमे से 4 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। D.M के ट्विटर हैंडल से दी गयी जानकारी के अनुसार 4 लोग Migrant Labour इनमे से 3 मुंबई से आये थे और एक अहमदाबाद से आया था कोरोना पॉजिटिव मिले। अच्छी  बात ये रही के ये सभी बघरा के Qurantine cener मे पहले से क्वारंटाइन थे .

U.P को 36 लाख का बसों का बिल भेजने पर मायावती कांग्रेस पर बरसी.

चित्र
U.P को 36.36 लाख का 70 बसों का बिल भेजने पर मायावती कांग्रेस पर बरसी. 12000 छात्रों को कोटा से उत्तर प्रदेश बसों द्वारा घर भेजने को राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने  36 लाख का बसों का बिल योगी सरकार को भेजने पर मायावती कांग्रेस पर जमकर बरसी। मायावती ने ट्वीट किया  राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा कोटा से करीब 12000 युवक-युवतियों को वापस उनके घर भेजने पर हुए खर्च के रूप में यूपी सरकार से  36.36 लाख रुपये और देने की जो मांग की गई है,  वह उसकी कंगाली व अमानवीयता को प्रदर्शित करता है। दो पड़ोसी राज्यों के बीच ऐसी घिनौनी राजनीति अति-दुखद है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार एक तरफ तो बसों का डीज़ल तक का पैसा 36.36  लाख अपना बकाया योगी सरकार से मांग रही है, दूसरी और कॉग्रेस प्रवासी मजदूरों के लिए बसों के इंतज़ाम की बात कर रही है।

पिछले 24 घंटो में 6088 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव, 148 लोगो ने गवाई अपनी जान ।

चित्र
कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। हेल्थ मिनिस्टरी के ताज़ा आकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड   6088 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है, और  148  लोगो की मौत कोरोना से हुई है । अब देश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 1 लाख 18 हज़ार 447 हो गयी है। जबकि अब तक कुल  3583  लोग  कोरोना से अपनी जान गवा चुके है। अब तक 48 हजार 534 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके है।  63 हजार 624 एक्टिव मामले हैं। इन लोगों का इलाज जारी है। राहत की बात यह है की रिकवरी परसेंटेज भी बढ़ रहा है । रिकवरी परसेंटेज बढ़ कर 40.97 हो गया है . महाराष्ट्र   में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर ।  महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित मिले है.अब तक 41 हजार 642 मामले सामने आ चुके हैं  जबकि  1454 लोगों की मौत हो गई है.        

मुजफ्फरनगर। प्राइवेट लैब की जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए मुकंदपुर के किराना व्यापारी की जांच रिपोर्ट Negative

चित्र
मुजफ्फरनगर। प्राइवेट लैब की जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए मुकंदपुर के किराना व्यापारी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि उसे 12 दिन तक अस्पताल में ही रहना होगा। व्यापारी का हर्निया का ऑपरेशन होना था।जिसके लिए यह व्यक्ति भोपा रोड स्थित एक Nursing Home गया था । जहाँ पर उसे पहले कोरोना की जांच कराने  के लिए कहा गया था । उसने प्राइवेट लैब पर जांच कराइ तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया , लेकिन आज उसकी सरकारी हॉस्पिटल से  जांच नेगेटिव आयी है। प्राइवेट लैब की जांच पर भी उसने आपत्ति की थी .  इससे पहले उसकी प्राइवेट लैब पर कोरोना जांच कराई गई तो उसे संक्रमित बताया गया। प्रशासन ने उसे १८ मई को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती में करा दिया गया था. प्रशासन ने व्यापारी का चेकअप करने वाले चिकित्सक का अस्पताल भी सील कर दिया था।  Private Lab   की जांच रिपोर्ट पर भी सवाल उठने लगे है,  प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में त्रुटि क्यों आयी यह जांच का विषय है। 

मुज़फ्फरनगर में चिंताजनक खबर फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव

चित्र
आज ही ज़िले को रेड जोन से ऑरेंज जोन में रखा गया था , लेकिन अभी खबर पुरानी भी नहीं हुई थी की 3 पॉजिटिव केस फिर से मिल गये! खतौली Quantine centre से  एक; दूसरा मुज़फ्फरनगर में एक निजी एम्बुलेंस चालक है। एक अन्य मामले में एमजी पब्लिक स्कूल क्षेत्र के पास निजी लैब से positive case मिला  . मुज़फ्फरनगर ज़िले में अब कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या ११ हो गयी है जबकि जिला बीते शनिवार कोरोना मुक्त हो गया था । आज  ज़िले की 78 रिपोर्ट मिली थी जिनमें २ रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जबकि एक रिपोर्ट प्राइवेट लैब की पॉजिटिव मिली है।  इनमें एक खतौली केंद्र से Quarantine व्यक्ति , जबकि दूसरा केस मुज़फ्फरनगर सिटी का एक प्राइवेट एम्बुलेंस ड्राईवर है । जबकि तीसरी रिपोर्ट प्राइवेट लैब से कराई गयी है ये भी कोरोना पॉजिटिव मिली है।  लोगो ने की बाजार को बंद करवाने की मांग. आज जब  ने ये जानकारी D.M अपने ट्विटर हैंडल से दी तो बहुत से लोगो ने ट्वीट कर कहा मुज़फ्फरनगर को कोई भी Relaxtation  नहीं दिया जाना चाइये । और कहा की मैडम प्लीज बाजार बंद करवा दो .

चाइनीज app TiKTOK की रेटिंग में आई जोरदार गिरावट.

चित्र
चाइनीज App Tiktok  की रेटिंग में अचानक जोरदार गिरावट देखने को मिली है। इस एप्लीकेशन की रेटिंग अचानक से 1.2 हो गयी । पिछले काफी दिनों से ट्विटर पर भी ट्रेंड चल रहा था टिक टोक का बहिष्कार करो , इसके बाद काफी लोगो ने इसे अपने मोबाइल से डिलीट भी कर दिया था। अभी कुछ दिन पहले एक और युद्ध सोशल मीडिया पर छिड़ा हुआ था जिसका नाम था Youtube v/s Tiktok , जिसमें ये App चर्चा में थी . भारत में इस App के लाखो में Follower है और युवाओ में तो इसका जादू सर चढ़कर बोलता है।लेकिन अचानक से इस App की इतनी कम रेटिंग हो जाना हैरत में डालता है। 

फेसबुक ने जारी किया प्रोफाइल लॉक फीचर, भारतीय यूजर्स प्रोफाइल को लॉक कर सकेंगे।

चित्र
(Facebook) ने भारतीय यूजर्स के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम प्रोफाइल लॉक है।  इस फीचर के एक्टिवेट होने से कोई भी अन्य फेसबुक यूजर आपकी प्रोफाइल फोटो को ही देख पाएगा।  अगले हफ्ते से इस्तेमाल कर पाएंगे इस फीचर को  इस फीचर  से मौजूदा दोस्तों के अलावा कोई भी अन्य यूजर्स नहीं देख पाएंगे। वहीं, कंपनी का कहना है कि अगले हफ्ते से भारतीय यूजर्स इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे।  फेसबुक का लेटेस्ट फीचर बेहद शानदार है। इस फीचर के एक्टिवेट होने से कोई भी अन्य फेसबुक यूजर आपकी प्रोफाइल फोटो को ही देख पाएगा। इसके अलावा यूजर्स आपके अकाउंट से शेयर किए गए पोस्ट को भी नहीं देख पाएंगे। हालांकि, आपकी प्रोफाइल में जो यूजर्स जुड़े हैं, वह ही उस पोस्ट को देख सकेंगे।  

उत्तराखंड, देवप्रयाग पुलिस ने गोद लिए 101 गाँव.

चित्र
कोरोना काल में पुलिस का अलग ही रूप भारत के लोगो को देखने को मिल रहा है। पुलिस के जवान दिन रात एक करके इतनी कठिन परिस्थिति में इस महामारी का सामना करते हुए अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से कर रहे है, व आमजनो की भी हर जरूरत को पूरा कर रहे है । चाहे कोई भी राज्य हो हर जगह पुलिस अपना दायित्व अच्छी तरह निभा रहे है । ईसी कड़ी में एक और अच्छा और नेक कार्य किया है उत्तराखंड की देवप्रयाग पुलिस ने 101 गाँव को गोद लेकर . उत्तराखंड देवप्रयाग पुलिस ने गोद लिए 101 , गाँवों में राशन व चिकित्सा का प्रबंध अपने वेतन से करेगी। इसमें थाने के २४ सिपाही दो-दो गाँव, ५ सी आठ-आठ गाँव व थाना प्रभारी सी महिपाल सिंह रावत द्वारा १३ गाँव गोद लिए हैं। वैसे तो हर राज्य की पुलिस अपने तरफ से जी जान से लोगो की सेवा दिन रात कर रही है। कुछ पुलिस वाले तो ड्यूटी करते करते कोरोना का शिकार भी हो गए , लेकिन फिर भी तन मन और धन से पुलिस लोगो की सेवा में लगी है। उत्तराखंड  देवप्रयाग पुलिस अपने वेतन से इन गांवो की देखरेख करेंगे।

शादी के 2 दिन बाद दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव, दूल्हे समेत 32 लोग क्वारंटीन .

चित्र
भोपाल में शादी के दो दिन बाद दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव.  युवती की सोमवार को शादी हुई थी। उसके परिजनों ने बताया कि बेटी को सात दिन पहले बुखार आया था। दवा लेने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला। शनिवार को उसकी जांच कराई गई। इस बीच उसकी शादी हो गई। बुधवार को परिजनों ने बेटी को फोन पर बताया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  दूल्हे समेत 32 लोगो को  क्वारंटीन किया गया है .

मुज़फ्फरनगर में फिर आया कोरोना 4 Corona पॉजिटिव मिले

चित्र
आज २० मई को फिर से 4 Corona पॉजिटिव मिले है। जिसकी जानकारी D.M  ने अपने ट्विटर हैंडल से दी । शानिवार को जिला कोरोना मुक्त हो गया था लेकिन अब लगातार एक के बाद एक पेशेंट मिलना चिंता बढ़ा रहा है। शहर में जब लॉक डाउन में छूट दी जाती है तो बाज़ारो में लोग भूल जाते है की कोरोना नाम की कोई महामारी भी हमारे बीच है। सब्जी मंडी हो या किराने की दूकान लोग सही तरह से सोशल डिस्टन्सिंग का पालन नहीं करते है । Wine Shop पर तो Social Distancing की  धज्जिया खुलकर उड़ाई जाती है। गली मोहल्लो में लोग इवनिंग वाक  ग्रुप बना कर करते है वो भी बिना मास्क के .

देहरादून में आज से बड़ी राहत सैलून, पार्लर खुलेंगे बस भी चलेंगी ।

चित्र
देहरादून में लॉक डाउन 4.0 में परिवहन सहित कई चीजों में राहत मिलेगी। 50% की क्षमता के साथ परिवहन को छूट दी गयी है जिसमे सिटी बस , विक्रम, टैक्सी आदि संचालित होंगी। सैलून , ब्यूटी पार्लर  स्पा आज से (20 May) अपनी सेवा दे सकेंगे। सैलून में एक बार में 5 व्यक्ति जिसमे 2 स्टाफ व 3 ग्राहक को परमिशन है। सैलून के खुलने का समय सुबहः 7 से  दोपहर ३ बजे तक निर्धारित किया गया है।  सैलून वालो को निर्देशित किया गया है की एक बार सर्विस देने के बाद सारा सामान सैनिटीज़ करना होगा।                                               आदेश की कॉपी

कोरोना मीटर कोरोना अपडेट

चित्र
देश में कोरोना  संक्रमण के मामलों में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है, 5611 नए मामले आए हैं जबकि 140 और मरीजों की मौत हुई है अब तक कुल पॉजिटिव मामले-106,750 अब तक ठीक हुए-42298 अब तक हुई मौत-3303 रिकवरी रेट-39.62 %

U.P में लॉकडाउन 4 गाइडलाइंस जारी, ये काम नहीं कर पाएंगे आप

चित्र
लॉकडाउन 4.0 में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को ज्यादा अधिकार दिए हैं. इस कड़ी में सोमवार को योगी सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी. सारे बाजार एक दिन में नहीं खुलेंगे  यूपी सरकार की Guideline के मुताबिक, बाजारों को इस प्रकार खोला जाएगा कि प्रत्येक दिन अलग-अलग बाजार खुले. सोशल डिस्टेंसिंग एवं समस्त प्रकार के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए. इस संबंध में जिला प्रशासन स्थानीय व्यापार मंडल के साथ संवाद स्थापित कर व्यवस्था बनाने हेतु जनपद स्तर पर आदेश जारी किए जाएंगे. रेस्टोरेंट आदि में केवल होम डिलीवरी की व्यवस्था होगी. मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति होगी लेकिन बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी. शहरी क्षेत्र में नहीं लगेगी साप्ताहिक मंडी शहरी क्षेत्र में कोई भी साप्ताहिक मंडी नहीं लगेगी और ग्रामीण क्षेत्र में साप्ताहिक मंडी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगाने की अनुमति होगी चार पहिया वाहन में ड्राइविंग के अतिरिक्त दो व्यक्तियों को ही चलने की अनुमति होगी.   प्रिंटिंग प्रेस ड्राईक्लीनर आदि की दुकानों को भी खोलने की अनुमति होगी.  बारात घर खोले जाएंगे ले