मुज़फ्फरनगर में चिंताजनक खबर फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव


आज ही ज़िले को रेड जोन से ऑरेंज जोन में रखा गया था , लेकिन अभी खबर पुरानी भी नहीं हुई थी की 3 पॉजिटिव केस फिर से मिल गये!
खतौली Quantine centre से एक; दूसरा मुज़फ्फरनगर में एक निजी एम्बुलेंस चालक है। एक अन्य मामले में एमजी पब्लिक स्कूल क्षेत्र के पास निजी लैब से positive case मिला .
मुज़फ्फरनगर ज़िले में अब कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या ११ हो गयी है जबकि जिला बीते शनिवार कोरोना मुक्त हो गया था । आज  ज़िले की 78 रिपोर्ट मिली थी जिनमें २ रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जबकि एक रिपोर्ट प्राइवेट लैब की पॉजिटिव मिली है। 
इनमें एक खतौली केंद्र से Quarantine व्यक्ति , जबकि दूसरा केस मुज़फ्फरनगर सिटी का एक प्राइवेट एम्बुलेंस ड्राईवर है । जबकि तीसरी रिपोर्ट प्राइवेट लैब से कराई गयी है ये भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। 

लोगो ने की बाजार को बंद करवाने की मांग.
आज जब  ने ये जानकारी D.M अपने ट्विटर हैंडल से दी तो बहुत से लोगो ने ट्वीट कर कहा मुज़फ्फरनगर को कोई भी Relaxtation  नहीं दिया जाना चाइये । और कहा की मैडम प्लीज बाजार बंद करवा दो .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.