उत्तराखंड में एक दिन में 91 नए कोरोना केस


उत्तराखंड में शनिवार को एक ही दिन में 91 कोरोना मरीज मिले , अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 244 हो गई है। 
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के रात को जारी हुए कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नैनीताल जिले में मिले 57 में से 55 लोग महाराष्ट्र से ट्रेन के जरिए हरिद्वार पहुंचे थे और फिर हरिद्वार से बस के जरिए हल्द्वानी पहुंचे।इसी तरह देहरादून में मिले 6 कोरोना पॉजीटिव मरीज में से 2 दिल्ली औऱ 2 महाराष्ट्र और राजस्थान औऱ एक गुरुग्राम से लौटा हुआ प्रवासी है। ऊधम सिंह नगर में मिले 3 कोरोना संक्रमित में से दो गुजरात से लौटे हुए प्रवासी हैं तो एक मुंबई से लौटा प्रवासी है। पौड़ी-गढ़वाल में सामने आए 2 कोरोना संक्रमितों में दोनों ही महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी हैं।रुद्रप्रयाग में सामने आए 3 कोरोना संक्रमितों में से तीनों ही नई दिल्ली से लौटे प्रवासी हैं।हरिद्वार में मिले एक कोरोना संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री पड़ोसी राज्य यूपी के सहारनपुर की है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.