अभिजीत बनर्जी ने कहा कि सरकार को कोरोना संकट के बीच हर भारतीय को कम से कम 1000 रुपये तुरंत ट्रांसफर करना चाहिए।


नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने कहा देश में लॉकडाउन लागू है, इस लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा निम्न आय वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं। इस संकट में सरकार को सीधे गरीबों के बैंक खातों में पैसे डालने की जरूरत है।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के ऑनलाइन फेस्टिव में रविवार को बनर्जी ने कहा सरकार को कोरोना संकट के बीच हर भारतीय को कम से कम 1000 रुपये तुरंत ट्रांसफर करना चाहिए. और अगले कुछ महीने तक लगातार ट्रांसफर करने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए.

अर्थशास्त्री अभिजीत और  उनकी पत्नी  Esther Duflo    ने वन नेशन, वन राशन कार्ड' स्कीम की तारीफ की। लेकिन उन्होंने कहा कि इसे तुरंत लागू करने पर सरकार का फोकस होना चाहिए। अभिजीत बनर्जी ने कहा कि जब तक कोई वैक्सीन नहीं बन जाती, तब तक संकट बना रहेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.