मुजफ्फरनगर। प्राइवेट लैब की जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए मुकंदपुर के किराना व्यापारी की जांच रिपोर्ट Negative


मुजफ्फरनगर। प्राइवेट लैब की जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए मुकंदपुर के किराना व्यापारी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि उसे 12 दिन तक अस्पताल में ही रहना होगा।
व्यापारी का हर्निया का ऑपरेशन होना था।जिसके लिए यह व्यक्ति भोपा रोड स्थित एक Nursing Home गया था । जहाँ पर उसे पहले कोरोना की जांच कराने  के लिए कहा गया था । उसने प्राइवेट लैब पर जांच कराइ तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया , लेकिन आज उसकी सरकारी हॉस्पिटल से  जांच नेगेटिव आयी है। प्राइवेट लैब की जांच पर भी उसने आपत्ति की थी . 
इससे पहले उसकी प्राइवेट लैब पर कोरोना जांच कराई गई तो उसे संक्रमित बताया गया। प्रशासन ने उसे १८ मई को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती में करा दिया गया था. प्रशासन ने व्यापारी का चेकअप करने वाले चिकित्सक का अस्पताल भी सील कर दिया था। 
Private Lab  
की जांच रिपोर्ट पर भी सवाल उठने लगे है, प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में त्रुटि क्यों आयी यह जांच का विषय है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.