उत्तराखंड, देवप्रयाग पुलिस ने गोद लिए 101 गाँव.


कोरोना काल में पुलिस का अलग ही रूप भारत के लोगो को देखने को मिल रहा है। पुलिस के जवान दिन रात एक करके इतनी कठिन परिस्थिति में इस महामारी का सामना करते हुए अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से कर रहे है, व आमजनो की भी हर जरूरत को पूरा कर रहे है । चाहे कोई भी राज्य हो हर जगह पुलिस अपना दायित्व अच्छी तरह निभा रहे है ।
ईसी कड़ी में एक और अच्छा और नेक कार्य किया है उत्तराखंड की देवप्रयाग पुलिस ने 101 गाँव को गोद लेकर .


उत्तराखंड देवप्रयाग पुलिस ने गोद लिए 101 , गाँवों में राशन व चिकित्सा का प्रबंध अपने वेतन से करेगी। इसमें थाने के २४ सिपाही दो-दो गाँव, ५ सी आठ-आठ गाँव व थाना प्रभारी सी महिपाल सिंह रावत द्वारा १३ गाँव गोद लिए हैं।

वैसे तो हर राज्य की पुलिस अपने तरफ से जी जान से लोगो की सेवा दिन रात कर रही है।
कुछ पुलिस वाले तो ड्यूटी करते करते कोरोना का शिकार भी हो गए , लेकिन फिर भी तन मन और धन से पुलिस लोगो की सेवा में लगी है। उत्तराखंड  देवप्रयाग पुलिस अपने वेतन से इन गांवो की देखरेख करेंगे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.