आम के पेड़ पर प्रवासी मज़दूर क्वारंटाइन .




अयोध्या के एक गांव में कुछ प्रवासी मजदूर जब मुंबई से लोटे तो , गांव वालो ने उनकी दुआ सलाम का कोई जवाब न दिया तो युवक समझ गए ,के गांव वाले उनसे दूर रहना चाहते है ।
और गांव वालो को कोरोना का डर है .

गांव के लोगो के मन की बात समझते प्रवासी मजदूरों को देर न लगी , उन्होंने गांव के बहार आम के पेड़ो पर अपना आशियाना बना लिया। और क्वारंटाइन  हो गए आम के पेड़ो पर । 
मुंबई में कोई युवक फिल्म की शूटिंग यूनिट पर काम करता था तो कोई सीरियल की यूनिट में । 


सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा पालन करते हुए इन युवको ने पेड़ो पर पूरा घर जैसा बना लिया , सभी जरूरत का सामान इन पेड़ो पर ही टांग रखा है ।


सवास्थ  विभाग ने भी  Quarntine का नोटिस इन आम के पेड़ो पर ही चस्पा कर दिया ।
इस महामारी ने कैसे दिन ला दिए लोगो के, ये सोच कर कभी कभी अजीब लगता है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.