बहादुर बेटी ज्योति कुमारी को CFI से ट्रायल का ऑफर, इवांका ट्रम्प ने की ताऱीफ।




देश की बहादुर बेटी ज्योति कुमारी को साइकिलिंग फेडेरशन ऑफ़ इंडिया से ट्रायल के लिए ऑफर आया है। मालूम रहे के ज्योति कुमारी लॉक डाउन में अपने पिता को 1200 किलो मीटर साईकिल के पीछे बैठाकर 8 दिन में गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा तक ले गयी थी।



ज्योति की साइकिलिंग की क्षमता को देखते हुए CFI ने  ट्रायल के लिए फ़ोन किया , और कहा की क्या तुम ट्रायल में हिस्सा लेना चाओगी , लेकिन फिलहाल ज्योति के हाथ पैरो में दर्द होने के वजह से ज्योति ने अभी के लिए ना कह दिया.

CFI ने क्या कहा 
CFI ने कहा कोई बात नहीं तुम दो तीन महीने बाद ट्रायल दे सकती हो , अगर तुम कुछ अच्छा करोगी तो तुम्हे सभी फैसिलिटी के साथ यहाँ रखा जायेगा और ट्रेनिंग दी जाएगी

इवांका ट्रम्प ने ट्वीट कर की तारीफ 15 साल की ज्योति कुमारी अपने घायल पिता को साईकल पर बैठकर 7 दिनों में 1200 किलो मीटर अपने घर ले गयी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.