पिछले 24 घंटो में 6088 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव, 148 लोगो ने गवाई अपनी जान ।


कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। हेल्थ मिनिस्टरी के ताज़ा आकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड   6088 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है, और  148  लोगो की मौत कोरोना से हुई है ।

अब देश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 1 लाख 18 हज़ार 447 हो गयी है। जबकि अब तक कुल  3583  लोग  कोरोना से अपनी जान गवा चुके है।

अब तक 48 हजार 534 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके है।  63 हजार 624 एक्टिव मामले हैं। इन लोगों का इलाज जारी है। राहत की बात यह है की रिकवरी परसेंटेज भी बढ़ रहा है ।
रिकवरी परसेंटेज बढ़ कर 40.97 हो गया है .

महाराष्ट्र  में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर । 
महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित मिले है.अब तक
41 हजार 642 मामले सामने आ चुके हैं  जबकि  1454 लोगों की मौत हो गई है. 

     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.