फ्लाइट से मजदूरों की घर वापसी ।


मुंबई से एक फ्लाइट  177 प्रवासी मजदूरों को लेकर रांची पहुंची । एक NGO की मदद से ये प्रवासी मजदूर रांची पहुंचे वो भी फ्लाइट से । 

अब तक हमने मजदूरों को बेबस सफर करते देखा , कभी ट्रको में , कभी टैंकर में , कभी ट्रैन में लेकिन ऐसा पहली बार किसी  NGO की मदद से संभव हो पाया की एक प्रवासी मजदूरों का दल फ्लाइट से अपने प्रदेश पहुंचा .

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह खुशी की बात है कि Flight से झारखंड के मजदूर अपने राज्य लौट रहे है.एयर एशिया की फ्लाइट  से ये मजदूर रांची पहुंचे । 


बैंगलोर लॉ स्कूल  के पूर्व छात्रों के समूह ने एक NGO के साथ मिलकर इन मजदूरों को फ्लाइट से इनके घर पहुंचाया । 

इसके लिए लॉ स्कूल के पूर्व छात्रों ने फंडिंग का आयोजन किया, जिसमें सभी प्रवासियों के लिए टिकट, हवाई अड्डा शुल्क और परिवहन शुल्क शामिल थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.