भारत टॉप-10 संक्रमित देशो की सूची में शामिल , 24 घंटे में रिकॉर्ड 6977 नए केस .


आज भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 38 हजार 845 हो गयी है। और  भारत टॉप 10 संक्रमित देशो की सूची में नंबर 10 की सूची में पहुंच गया । लगातार चौथे दिन का नया रिकॉर्ड 24 घंटे में 6977 नए कोरोना पॉजिटिव केस व पिछले 24 घंटों में 154 लोगों की मौत . 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 4021 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 57 हजार 721 लोग ठीक भी हुए हैं। 
बड़ी बात ये है की भारत टॉप 10 संक्रमित देशो की सूची में शामिल हो गया है , जो की काफी हद तक चिंताजनक  खबर है .

इस सूची में अमेरिका टॉप पर है. इसके बाद ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और तुर्की हैं.

वही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहाँ अब तक 6268 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है , जिनमे से 3538 लोग ठीक हो चुके है और 161 लोगो की  जान कोरोना से जा चुकी है । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.