संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोदी सरकार का नया अहम् फैसला 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर सबको लगेगी कोरोना वैक्सीन

चित्र
 मोदी सरकार का नया अहम् फैसला 1 अप्रैल से  45 साल से ऊपर सबको लगेगी कोरोना वैक्सीन. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा की 45 साल से ऊपर उम्र के लोग 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करके कोरोना वैक्सीन लगवा सकते है। पहले ये नियम था की केवल गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग ही कोरोना वैक्सीन लगवा सकते थे ।  केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा की लोगो को बस रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा इसके बाद वे सरकारी अथवा प्राइवेट वैक्सीन लगवा सकते है ।  अब तक पूरे देश में 4.85 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। इनमें 80 लाख लोगों को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 32.45 लाख डोज लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में देश में टीका लगाने का काम काफी तेजी से चल रहा है। 

मुज़फ्फरनगर में कोरोना का ग्राफ फिर से ऊपर की और , 10 नए मरीज मिले ।

चित्र
  मुज़फ्फरनगर जिले में लगातार बढ़ता कोरोना चिंता का विषय बनता जा रहा है , सोमवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से और होली का त्यौहार नजदीक होने से ये बात तय है की अगर सोशल डिस्टन्सिंग और मास्क नहीं लगाया तो प्रसार तेजी से से हो सकता है ।  सोमवार को प्रेमपुरी, सुमन विहार , टीचर कॉलोनी , साकेत , खालापार , आबकारी , ब्रह्मपुरी से कोरोना पॉजिटिव मिले है । देहात क्षेत्र में रामराज , गोयला , नोना , में भी कोरोना पॉजिटिव मिले है ।  अब मुज़फ्फरनगर जनपद में टोटल एक्टिव केस 66 हो गए है । 

दिल्ली सरकार ने घटाई शराब ख़रीदने की उम्र ।

चित्र
केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए शराब के सेवन की उम्र घटा कर 21 वर्ष कर दी है। हालांकि अबतक ये उम्र 25 साल थी, जिसे अब घटा दिया गया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस आदेश के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार शराब की नई दुकाने भी नहीं खोलेगी। उन्होंने ये भी बताया कि साल 2016 से अबतक दिल्ली सरकार ने एक भी नई दुकान को लाइसेंस नहीं दिया है 

किसानों ने बॉर्डर पर अस्थाई मकान बनाने शुरू कर दिए |

चित्र
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर धरना जारी है। बढ़ती गर्मी और लंबे चलते आंदोलन को देखते हुए किसानों ने बॉर्डर पर अस्थाई मकान बनाने शुरू कर दिए हैं। एक लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाले इन अस्थाई घरों में किसानों ने टीवी, फ्रिज और एसी से लेकर तमाम जरुरतों की सुविधाएं जुटा रखी हैं | किसानो ने बताया बॉर्डर पर 25 से ज्यादा घर तैयार कर लिए हैं। अगर सरकार हमारी बातें नहीं मानेगी, तो हम यहां पर करीब 1-2 हजार घर तैयार करेंगे। एक घर को बनाने में 25 से 30 हजार का खर्चा आ रहा है। गर्मियों में भी आंदोलन को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए हम ये तैयार कर रहे हैं। सरकार ने किसान संगठनों से कृषि कानूनों को कुछ समय तक टालने की बात कही थी लेकिन किसान संगठन उस पर भी राजी नहीं हुए थे। इसके बाद से ही दोनों पक्षों की तरफ से सख्त रुख अपनाया गया।      

corona vaccine :- अब 56 दिन बाद दी जाएगी कोविशील्ड की दूसरी खुराक

चित्र
corona vaccine :- अब 56 दिन बाद दी जाएगी कोविशील्ड की दूसरी खुराक सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन की खुराक को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत अब दूसरी खुराक 28 दिन की जगह 56 दिन के बाद दी जाएगी।  राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह और विशेषज्ञों की ताजा समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया कि दोनों खुराक के बीच समय अंतराल  4-8 सप्ताह तक की होनी चाहिए।   यह नियम कोवाक्सिन टीकाकरण के लिए नहीं है।कोवाक्सिन की दोनों खुराक के बीच फिलहाल 4-6 सप्ताह का ही अंतर रहेगा।  

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव

चित्र
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ये जानकारी साझा की है।  अपनी पोस्ट में उन्हाेंने लिखा है कि 'मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं ।       

मुज़फ्फरनगर से शातिर वाहन चोरो का गिरोह गिरफ्तार लगभग तीन करोड़ के वाहन बरामद

चित्र
नई मंडी पुलिस ने पंजाब व राजस्थान से वाहनों की चोरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर, बेचने वाले 4 अन्तर्राजीय शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कीमत करीब 3 करोड़ रुपये के 6 ट्रक, 2 कार, 1 छोटा हाथी बरामद किए हैं।  थाना नई मंडी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ट्रान्सपोर्ट नगर में राजू होटल के पास से चार शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें शहजाद पुत्र शद्दीक निवासी मौहल्ला हिजडो वाली गली कस्बा व थाना खतौली, भूपेन्द्र शर्मा उर्फ अजय कुमार पुत्र ललित प्रसाद शर्मा निवासी पंडया मौहल्ला बाडी विजयनगर थाना विजयनगर जनपद अजमेर राजस्थान, नजाकत पुत्र शौकत अली निवासी मौहल्ला बनियोवाला ग्राम जसोई थाना तितावी तथा इन्तजार पुत्र रहीश निवासी मैन रोड दधेडू थाना चरथावल को गिरफ्तार किया है।  शातिर वाहन चोरों  ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह लोग पंजाब, राजस्थान व अन्य राज्यों से वाहनों को चोरी करके उनके  नम्बर व चेसिस नम्बर गोदकर धोखाधडी करके फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करते है तथा लोगों को अच्छे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते है।  

गोरखपुर में शराबी दराेगा ने खाकी को किया शर्मसार

चित्र
गोरखपुर में वीआईपी ड्यूटी करने आये शराबी इंस्पेक्टर की हरकत से खाकी को शर्मसार होना पड़ा। इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी इंस्पेक्टर गोरखपुर में वीआईपी ड्यूटी के लिए आया था। जौनपुर जिले का मूल निवासी विनोद कुमार यादव महराजगंज में तैनात हैं आरोपी इंस्पेक्टर । इंस्पेक्टर कोतवाली क्षेत्र में एक होटल के कमरे में रूका था। शनिवार की रात वह नशे में धुत होकर होटल पहुंचा और वहां मौजूद कर्मचारियों से अनुचित मांग और अश्लील हरकत करने लगा। आरोप है कि लड़की की डिमांड पूरी न होने पर इंस्पेक्टर वेटर को दबोचकर कमरे में अश्लील हरकतें करने लगा। शोर सुनकर पहुंचे अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने इंस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया। वेटर ने इस मामले में इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।  शोर सुनकर पहुंचे अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाने लगी तो वह उन्हीं से लड़ने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी और हिरासत में लेकर पहले उसका मेडिकल कराया, फिर कोतवाली लेकर पहुंची।

फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहा प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक गिरफ्तार होगी 46 लाख की रिकवरी ?

चित्र
मुज़फ्फरनगर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेडी में स्थित प्राइमरी स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत गांव सिम्भालकी निवासी 10 साल से फर्जी बीएड की डिग्री पर सरकारी नौकरी कर रहा था . जुलाई 2020 को एबीएसए सदर योगेश शर्मा ने अध्यापक अनिल चौधरी की बीएड की डिग्री पर संदेह व्यक्त करते हुए नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी । जिसकी जांच चल रही थी और अध्यापक तभी से फरार चल रहा था ।  10 साल की नौकरी के दौरान वेतन व अन्य सुविधाएं प्रप्त करने वाले आरोपी अध्यापक को शासन से 46 लाख की रिकवरी का नोटिस भेजा गया है।   2004-2005 के सत्र में आगरा यूनिवर्सिटी से बीएड की डिग्री के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी ज्वाइन की थी। आगरा यूनिवर्सिटी से संपर्क किया गया तो पता चला की अध्यापक की डिग्री फर्जी है।  आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। अध्यापक का आईपीसी की धारा 420/467/468/471में चालान कर दिया गया है। 

मुज़फ्फरनगर में बढ़ रहा कोरोना 10 नए पॉजिटिव मिले।

चित्र
  जिले में मरीजों की संख्या बढ़ कर 43 हो गई है। यह संख्या 15 दिन पहले घटकर तीन रह गई थी। सोमवार को 10 नए पॉजिटिव मिले है। 303 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई, जिनमें से छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एंटीजन जांच में चार लोग भी संक्रमित पाए गए। नए दस मरीजों में शहर में आठ और देहात में दो मरीज है। दस में से सात लोग बीमार परिजन के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं । साउथ सिविल लाइन 3 संजय मार्ग -      1 रामलीला टिल्ला- 1 सुजडू -             1 अलमासपुर-.     1 गांधी कॉलोनी -   1 चरथावल ब्लाक - 1 शाहपुर-.             1 सोमवार को तीन मरीज ठीक भी हुए हैं। 

मुज़फ्फरनगर में आज मिले 7 कोरोना पेशेंट्स 2 को किया डिस्चार्ज टोटल एक्टिव केस 36 हुए ।

चित्र
 मुज़फ्फरनगर में आज मिले 7 कोरोना पेशेंट्स 2 को किया डिस्चार्ज टोटल एक्टिव केस 36 हुए ।  जनपद में आज मिले 7 कोरोना patients अग्रसेन विहार 1 गांधी कोलोनी 1 खतौली  2 तहसील सदर 1 DHS  2

मिलिए इनसे इन्होने चाय से शादी कर ली।

चित्र
प्रफुल बिल्लोरे MBA से चाय के स्टाल तक का सफर इनके लिए आसान नहीं रहा । शुरुआत दिनों में इनका काम ढीला चला लेकिन इन्होंने हिम्मत नहीं हारी ।  अहमदाबाद का ये युवा चायवाला , जो अब पूरे भारत में MBA  चायवाला  नाम से मशहूर है । 22 साल के प्रफुल बिल्लोरे किसी आम छात्र की तरह MBA करना चाहता था , लगातार दो बार आईआईएम के एंट्रेंस में फ़ैल होने पर इन्होंने सोचा सायद MBA इनके लिए बना ही नहीं है।  बस फिर क्या था ये इंदौर से आ गए अहमदाबाद । अहमदाबाद आने के बाद इन्होंने मैक्डोनाल्ड में 32 rs hour  के हिसाब से काम करना शुरू कर दिया।  Macdonald में काम करते हुए प्रफुल्ल के दिमाग में कुछ चल रहा था की क्यों यहाँ इनकी नौकरी न करके अपना ही बर्गर का रेस्टोरेंट खोला जाए। लेकिन एक रेस्टोरेंट खोलने के लिए इन्हे 15 लाख की जरुरत थी जो एक बड़ी रकम थी। और इसमें रिस्क भी था की बिज़नेस डूब न जाए।  प्रफुल्ल कहते है कुछ झूठ अच्छे होते है।  घर से कोर्स करने के बहाने  8हज़ार रुपये मंगाए , और खरीद डाले चाय बनाने के बर्तन और समान।  नहीं रहा आसान सफर पहले दिन कमाए 150 रुपये। धीरे धीरे काम बढ़ा लेकिन आसपास के चाय वालो ने गुंडे

दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी में आग

चित्र
दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी में  शार्ट सर्किट होने के कारन  आग लग गयी लोको पायलट्स और गार्ड की सूझ भूझ से तुरंत ट्रैन को इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया । Coach उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि आग पर तत्काल काबू पा लिया। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 12:50 पर कंट्रोल रूम द्वारा यह सूचना दी गई कि रेलवे स्टेशन कांसरो के पास शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई है और उस सूचना पर थाना अध्यक्ष अपनी टीम समेत पहुंचे और वहां पहुंचते ही रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर शताब्दी एक्सप्रेस के कोच नंबर C-5 में बैठीं सभी 35 सवारियों को उनके सामान के साथ बाहर सुरक्षित निकाला गया और उनको दूसरे कोचों में शिफ्ट किया गया।      

सावधान कोरोना कही गया नहीं ।

चित्र
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक नए मरीजों की पुष्टि हुई है और संक्रमण रेट में इजाफा हो रहा है। डॉ सुरेश कुमार(loknayak Hospital) ने कहा कि कोविड से जरूरी सावधानियों का प्रयोग न करने से केसेज बढ़ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि "अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो हमें फिर से अस्‍पतालों में कोविड-19 के लिए फैसिलिटीज बढ़ानी पड़ेंगी।" मैक्स के इंटरनल मेडिसिन के डॉक्टर रोमेल टिक्कू ने बताया कि संक्रमण बढ़ने की सबसे बड़ी वजह लापरवाही है। लोग ऐसा बर्ताव कर रहे हैं जैसे कोरोना खत्म हो गया। ट्रैवल शुरू हो गया है, स्कूल खुल गए हैं, एक जगह से दूसरे जगह पर मूवमेंट शुरू हो चुका है। अब लोगों को लगने लगा है कि सब नॉर्मल है। लेकिन, सब नार्मल समझने की गलती भारी पड़ सकती है। डॉक्टर संदीप का भी यही मानना है। उन्होंने कहा कि लोग पार्टियां कर रहे हैं, शादियों में जुट रहे हैं, हर फंक्शन हो रहा है, फ्लाइटें चल रही हैं, लोग एक राज्य से दूसरे राज्य आ-जा रहे हैं, कहीं पर भी आने-जाने पर रोक नहीं . भारत में पिछली बार 2 लाख से ज्‍यादा ऐक्टिव केस 18 जनवरी को थे जब केसेज में लगातार गिरावट हो रही थी। 12 फरवरी के

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

चित्र
जम्मू-कश्मीर में घाटी फिर शीतलहर की चपेट में है। कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 10 से 12 डिग्री तक गिर गया है। बारिश और तेज हवाओं से कटड़ा-सांझीछत चापर सेवा प्रभावित हुई। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 13 और 14 मार्च को भी जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। पहलगाम में भी दिन का तापमान सामान्य से 9.0 डिग्री गिरकर 2.0 डिग्री तक पहुंच गया है। गुलमर्ग में यह तापमान माइनस 2.4 डिग्री रहा। जम्मू में दिन का तापमान सामान्य से 5.0 डिग्री गिरकर 21.0 डिग्री और बीती रात का न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में भी बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं। यहां दिन का तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री गिरकर 19.3 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।