श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

जम्मू-कश्मीर में घाटी फिर शीतलहर की चपेट में है। कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 10 से 12 डिग्री तक गिर गया है। बारिश और तेज हवाओं से कटड़ा-सांझीछत चापर सेवा प्रभावित हुई। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 13 और 14 मार्च को भी जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

पहलगाम में भी दिन का तापमान सामान्य से 9.0 डिग्री गिरकर 2.0 डिग्री तक पहुंच गया है। गुलमर्ग में यह तापमान माइनस 2.4 डिग्री रहा।

जम्मू में दिन का तापमान सामान्य से 5.0 डिग्री गिरकर 21.0 डिग्री और बीती रात का न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में भी बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं। यहां दिन का तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री गिरकर 19.3 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.