मिलिए इनसे इन्होने चाय से शादी कर ली।

प्रफुल बिल्लोरे MBA से चाय के स्टाल तक का सफर इनके लिए आसान नहीं रहा । शुरुआत दिनों में इनका काम ढीला चला लेकिन इन्होंने हिम्मत नहीं हारी । 



अहमदाबाद का ये युवा चायवाला , जो अब पूरे भारत में MBA  चायवाला  नाम से मशहूर है ।

22 साल के प्रफुल बिल्लोरे किसी आम छात्र की तरह MBA करना चाहता था , लगातार दो बार आईआईएम के एंट्रेंस में फ़ैल होने पर इन्होंने सोचा सायद MBA इनके लिए बना ही नहीं है। 

बस फिर क्या था ये इंदौर से आ गए अहमदाबाद । अहमदाबाद आने के बाद इन्होंने मैक्डोनाल्ड में 32 rs hour  के हिसाब से काम करना शुरू कर दिया। 


Macdonald में काम करते हुए प्रफुल्ल के दिमाग में कुछ चल रहा था की क्यों यहाँ इनकी नौकरी न करके अपना ही बर्गर का रेस्टोरेंट खोला जाए। लेकिन एक रेस्टोरेंट खोलने के लिए इन्हे 15 लाख की जरुरत थी जो एक बड़ी रकम थी। और इसमें रिस्क भी था की बिज़नेस डूब न जाए। 

प्रफुल्ल कहते है कुछ झूठ अच्छे होते है। 

घर से कोर्स करने के बहाने  8हज़ार रुपये मंगाए , और खरीद डाले चाय बनाने के बर्तन और समान। 

नहीं रहा आसान सफर पहले दिन कमाए 150 रुपये। धीरे धीरे काम बढ़ा लेकिन आसपास के चाय वालो ने गुंडे भेजने शुरू कर दिए और सड़क किनारे लगा स्टाल हटवा दिया।


नहीं मानी हार । प्रफुल्ल बताते है उन्होंने चाय को अपनी मोहब्बत बना लिया था और उस से शादी कर ली थी। वो कहते है न जिससे मोहब्बत करो उस से शादी कर लो या फिर जिससे शादी हुई उससे मोहब्बत कर लो।


सिटी में दूसरि जगह और अच्छी तरह काम शुरू किया  नाम रखा MBA चाय वाला बस फिर क्या था काम चल निकला और  प्रफुल्ल को बड़ी बड़ी राजनितिक पार्टियों की रैलियों के स्टाल लगाने के ऑफर आने लगे । मन लगा काम किया और आज तक प्रफुल्ल ने 3 करोड़ का कारोबार बना लिया और ३० स्टाफ के टीम कर रही है प्रफुल्ल के साथ । 

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.