सावधान कोरोना कही गया नहीं ।




दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक नए मरीजों की पुष्टि हुई है और संक्रमण रेट में इजाफा हो रहा है।



डॉ सुरेश कुमार(loknayak Hospital) ने कहा कि कोविड से जरूरी सावधानियों का प्रयोग न करने से केसेज बढ़ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि "अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो हमें फिर से अस्‍पतालों में कोविड-19 के लिए फैसिलिटीज बढ़ानी पड़ेंगी।"

मैक्स के इंटरनल मेडिसिन के डॉक्टर रोमेल टिक्कू ने बताया कि संक्रमण बढ़ने की सबसे बड़ी वजह लापरवाही है। लोग ऐसा बर्ताव कर रहे हैं जैसे कोरोना खत्म हो गया। ट्रैवल शुरू हो गया है, स्कूल खुल गए हैं, एक जगह से दूसरे जगह पर मूवमेंट शुरू हो चुका है। अब लोगों को लगने लगा है कि सब नॉर्मल है। लेकिन, सब नार्मल समझने की गलती भारी पड़ सकती है। डॉक्टर संदीप का भी यही मानना है। उन्होंने कहा कि लोग पार्टियां कर रहे हैं, शादियों में जुट रहे हैं, हर फंक्शन हो रहा है, फ्लाइटें चल रही हैं, लोग एक राज्य से दूसरे राज्य आ-जा रहे हैं, कहीं पर भी आने-जाने पर रोक नहीं .

भारत में पिछली बार 2 लाख से ज्‍यादा ऐक्टिव केस 18 जनवरी को थे जब केसेज में लगातार गिरावट हो रही थी। 12 फरवरी के बाद से यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। 12 फरवरी से 11 मार्च के बीच, पंजाब में 7,783 ऐक्टिव केस बढ़ गए जो कि 338% का इजाफा है। चंडीगढ़ में इसी दरम्‍यान ऐक्टिव केसेज 505%, हरियाणा में 220%, मध्‍य प्रदेश में 120%, गुजरात में 114%, दिल्‍ली में 92% और राजस्‍थान में 52% बढ़ोतरी हुई। ठीक इसी टाइमफ्रेम में केरल में ऐक्टिव केस 46% कम हो गए। बिहार में 53% और उत्‍तर प्रदेश में 45% ऐक्टिव केस कम हुए।

महाराष्ट्र के अकोला में शुक्रवार रात आठ बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लग गया। यह लॉकडाउन 15 मार्च की सुबह आठ बजे तक रहेगा। कई राज्य भी नाईट कर्फ्यू पर विचार कर रहे है 

ये सोचना गलत होगा की दूसरे राज्यों में ज्यादा केस है तो हमारे राज्यों में कोरोना नहीं आ सकता । आवाजाही पूरी तरह खुल चुकी है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.