दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी में आग

दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी में  शार्ट सर्किट होने के कारन  आग लग गयी लोको पायलट्स और गार्ड की सूझ भूझ से तुरंत ट्रैन को इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया ।

Coach


उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि आग पर तत्काल काबू पा लिया। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक 12:50 पर कंट्रोल रूम द्वारा यह सूचना दी गई कि रेलवे स्टेशन कांसरो के पास शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई है और उस सूचना पर थाना अध्यक्ष अपनी टीम समेत पहुंचे और वहां पहुंचते ही रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर शताब्दी एक्सप्रेस के कोच नंबर C-5 में बैठीं सभी 35 सवारियों को उनके सामान के साथ बाहर सुरक्षित निकाला गया और उनको दूसरे कोचों में शिफ्ट किया गया।

     



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.