मुज़फ्फरनगर से शातिर वाहन चोरो का गिरोह गिरफ्तार लगभग तीन करोड़ के वाहन बरामद

नई मंडी पुलिस ने पंजाब व राजस्थान से वाहनों की चोरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर, बेचने वाले 4 अन्तर्राजीय शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कीमत करीब 3 करोड़ रुपये के 6 ट्रक, 2 कार, 1 छोटा हाथी बरामद किए हैं। 


थाना नई मंडी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ट्रान्सपोर्ट नगर में राजू होटल के पास से चार शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें शहजाद पुत्र शद्दीक निवासी मौहल्ला हिजडो वाली गली कस्बा व थाना खतौली, भूपेन्द्र शर्मा उर्फ अजय कुमार पुत्र ललित प्रसाद शर्मा निवासी पंडया मौहल्ला बाडी विजयनगर थाना विजयनगर जनपद अजमेर राजस्थान, नजाकत पुत्र शौकत अली निवासी मौहल्ला बनियोवाला ग्राम जसोई थाना तितावी तथा इन्तजार पुत्र रहीश निवासी मैन रोड दधेडू थाना चरथावल को गिरफ्तार किया है। 

शातिर वाहन चोरों  ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह लोग पंजाब, राजस्थान व अन्य राज्यों से वाहनों को चोरी करके उनके  नम्बर व चेसिस नम्बर गोदकर धोखाधडी करके फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करते है तथा लोगों को अच्छे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.