देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा । उसके एक साथी को अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद से भारत में भी विभिन्न राज्यों में उसके कई साथियों पर नजर रखी जा रही थी .



विभिन्न ब्रांडेड कम्पिनियो के कम्प्यूटर्स और मोबाइल फोन्स में वायरस  होने का भय दिखाकर अमेरिकी लोगो को ठगता था .

देहरादून के आईटी पार्क में एस टी फ को सूचना मिली थी जिस पर नज़र रखी जा रही थी। अर्जुन नाम का युवक चला रहा था आईटी पार्क में ऑफिस इसका एक साथी पहले से ही अमेरिका में पकड़ा गया है । 

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर केवल अमेरिका के नागरिकों को ही निशाना बनाते थे। आरोपी के खातों में डॉलर में भुगतान होता था। उसके कई खातों में करोड़ों के लेनदेन की जानकारी मिली है। 

अर्जुन सिंह निवासी भारापुर, भौरी, बहादराबाद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। अर्जुन है कंप्यूटर साइंस का मास्टर देहरादून के कॉलेज से कर चुका  है कंप्यूटर साइंस में डिग्री ।


  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्री माता वैष्णो देवी के कटड़ा में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं।

15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए Corona केस.