संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना की बढ़ती रफ़्तार भारत विश्व में दूसरे नंबर पर ।

चित्र
भारत एक बार फिर ब्राजील को पीछे छोड़कर दुनिया का दूसरा सबसे संक्रमित देश बन गया है। भारत में रोजाना 1.5  लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। भारत में कोरोना की लहर सबसे तेज है।  अमेरिका अभी भी  कोरोना संक्रमण को लेकर पहले नंबर पर बना हुआ है , वही भारत ब्राज़ील को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुँच गया है ।  पिछले २४ घंटो में ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें भारत 904, रूस 337 और इटली 331में हुई है ! ब्राज़ील में पिछले 24 घंटे में 1824 लोगो की जान कोरोना वायरस से चली गयी !

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के चलते कक्षा 1 से 12 तक स्कूल बंद करने के दिए आदेश ।

चित्र
प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कक्षा 1 से 12 वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे पर जिन स्कूलों में परीक्षा हो रही है। उन्हें परीक्षाएं पूरी करने तक का समय दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीज रोज नए रिकॉर्ड बना रहे है इसलिए प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया है। 

दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में रिकॉर्ड 10732 संक्रमित मिले ।

चित्र
 दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में रिकॉर्ड 10732 संक्रमित मिले   दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता व्यक्त की । उन्होंने बताया की   पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10732 नए केस आये हैं जो की रिकॉर्ड है।  केजरीवाल ने कहा की अगर अस्पतालों में बैड फुल हो जाते है तो लॉक डाउन लगाना पड़ सकता है । मुखयमंत्री ने लोगो से अपील की जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले । उन्होंने बताया की ये दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर है जो की सबसे ज्यादा खतरनाक है इसलिए सावधानी बरते ।  मुख्यमंत्री ने लोगो से अपील की सामान्य लक्षण वाले मरीज घर पर ही क्वारंटाइन हो अगर सामान्य लक्षण वाले मरीज भी अस्पताल में एडमिट होंगे तो गंभीर मरीजों को बैड उपलब्ध नहीं हो पाएंगे । 

देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा ।

चित्र
देहरादून से अमेरिकन लोगो को ऑनलाइन ठगने वाले गिरोह को पकड़ा । उसके एक साथी को अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद से भारत में भी विभिन्न राज्यों में उसके कई साथियों पर नजर रखी जा रही थी . विभिन्न ब्रांडेड कम्पिनियो के कम्प्यूटर्स और मोबाइल फोन्स में वायरस  होने का भय दिखाकर अमेरिकी लोगो को ठगता था . देहरादून के आईटी पार्क में एस टी फ को सूचना मिली थी जिस पर नज़र रखी जा रही थी। अर्जुन नाम का युवक चला रहा था आईटी पार्क में ऑफिस इसका एक साथी पहले से ही अमेरिका में पकड़ा गया है ।  पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर केवल अमेरिका के नागरिकों को ही निशाना बनाते थे। आरोपी के खातों में डॉलर में भुगतान होता था। उसके कई खातों में करोड़ों के लेनदेन की जानकारी मिली है।  अर्जुन सिंह निवासी भारापुर, भौरी, बहादराबाद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। अर्जुन है कंप्यूटर साइंस का मास्टर देहरादून के कॉलेज से कर चुका  है कंप्यूटर साइंस में डिग्री ।   

मुजफ्फरनगर में शनिवार से नाइट कर्फ्यू का ऐलान ।

चित्र
 मुजफ्फरनगर में शनिवार से नाइट कर्फ्यू का ऐलान । मुज़फ्फरनगर में कोरोना के दिन प्रतिदिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आखिरकार जिला प्रशाशन ने नाईट कर्फ्यू का निर्णय ले ही लिया । पुलिस अफसरों को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।  शनिवार की रात्रि 9 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू होगा, जोकि रविवार सवेरे 5 बजे तक जारी रखा जायेगा। यह व्यवस्था फिलहाल 18 अप्रैल तक लागू की गयी है।  1- समस्त आवश्यक सेवायें यथा-स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवायें तथा अन्य आवश्यक सेवायें उपरोक्त समय में प्रतिबंधित नहीं रहेंगी। इन सेवाओं में जुडे़ व्यक्तियों को अपना परिचय-पत्र आवागमन के समय अपने पास रखना होगा।  2- रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड पर आने-जाने वाले यात्रियों के आवागमन पर प्रतिबन्ध नहीं होगा। 3- समस्त प्रकार की माल वाहनों के आवागमन में कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा। राष्ट्रीय एवं राज्यमार्गो पर जनपद से पास होने वाला परिवहन जारी रहेगा। पेट्रोल पम्प पूर्ववत् खुले रहेंगे। 4- सफाई एवं स्वच्छता (सेनेटाइजेशन), स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, विद्युत प्रबन्ध, रेलवे, रोडवेज इत्यादि सेवाओं से सम्बन्धित अधिकारी/क